Free Fire के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को कई सारे मुफ्त में ऑफर प्रदान करता है। यह सभी आइटम्स काफी प्रभावित करने वाले होते हैं और सभी लोग इन्हें प्राप्त करने के लिए तरसते हैं साथ ही लोगों के लिए इवेंट से मुफ्त में आइटम्स हासिल करने का जबरदस्त तरीका है। View this post on Instagram A post shared by Free Fire India Official (@indiaofficialfreefire)Free Fire समय-समय पर टॉप-अप इवेंट जोड़ता रहता है। दरअसल, इस इवेंट की मदद से सभी लोग रिवॉर्ड, ग्लू वॉल स्किन, डायमंड्स की सहायता से खरीद सकता है। लेकिन, इस आर्टिकल में हम ग्लू वॉल स्किन को किस प्रकार हासिल करें बताने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- Free Fire के लिए Games Kharido और Codashop से डायमंड्स का टॉप-अप करने के तरीकेंFree Fire में Ramadan इवेंट से मुफ्त में ग्लू वॉल स्किन किस प्रकार हासिल करें? View this post on Instagram A post shared by Free Fire India Official (@indiaofficialfreefire)यह पोस्ट Free Fire इंडिया के द्वारा इवेंट के बारे में जानकारी के लिए दिया गया है:सभी लोगों को सूचित किया जाता है की यह Ramadan इवेंट 6 मई से शुरू हो गया था और 17 मई तक खत्म होने वाला है, खिलाड़ियों के लिए कुछ ही दिन बाकि है तो जल्द-से-जल्द उपयोग करेंखिलाड़ियों के लिए इस इवेंट में ग्लू वॉल स्किन 9 मई से 17 मई तक उपलब्ध है, Ramadan इवेंट का एक बेहतर अवसर है जिससे सभी लोग अच्छे इनाम प्राप्त कर सकते हैं।जैसे की खिलाड़ियों को पहले ही बताया है इस सभी आइटम्स को खरीदने के लिए लोगों को डायमंड्स की जरूरत पड़ेगी। निचे आइटम्स की कीमत मौजूद है।ग्लू वॉल - शेमरॉक विस्फोट - 200 डायमंड्स में टॉप-अपस्पोर्ट्स कार - फ्लैश - 500 डायमंड्स में टॉप-अपFree Fire में Ramadan टॉप-अप इवेंटFree Fire के इस इवेंट में खिलाड़ियों को यह आइटम्स काफी प्रभावित करने वाले हैं। जिन्हें डायमंड्स की सहायता से आसानी से खरीदा जा सकता है।Ramadan इवेंट में ग्लू वॉल स्किन प्राप्त करने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है:स्टेप 1: Garena Free Fire को चालू करें, उपर मौजूद डायमंड्स वाले बटन को टच करें।डायमंड्स का टॉप-अप स्टेप 2: खिलाड़ी को डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए बेहद सारे विकल्प स्क्रीन पर दिख जाएंगे, किसी भी एक को पसंद करके खरीद सकते हैं।उसके बाद लोगों को रिवॉर्ड क्लैम करने के लिए इवेंट में जाना होगा।Ramadan इवेंट पर क्लिक करेंस्टेप 3: राइट साइड में मौजूद कैलेंडर वाली बटन पर क्लिक करें। उसके बाद Ramadan टॉप-अप इवेंट पर टच करें।ये भी पढ़ें:-Free Fire की तरह एंड्रॉइड मोबाइल के लिए 5 शानदार शूटिंग गेम्सस्टेप 4: रिवॉर्ड के पास क्लैम बटन पर क्लिक करें।