Free Fire के डेवेल्पर्स प्लेयर्स को काफी सारे नए फीचर्स और आइटम्स प्रदान करता रहता है। इन-गेम सबसे ज्यादा प्लेयर्स को पेट्स प्रभावित करते हैं। इस समय गेम के अदंर कुल 15 पेट्स के विकल्प मौजूद है। लेकिन, इन्हें डायमंड्स का उपयोग करके खरीदना पड़ता है। खैर, परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, इस आर्टिकल में हम पेट्स को मुफ्त में कैसे प्राप्त कर सकते है, पूरी जानकारी बताने वाले हैं।
Free Fire के अंदर मुफ्त में पेट्स कैसे हासिल करें?
#1 - YSense
YSense एक इंटरनेट पर उपलब्ध फेमस GPT वेबसाइट है। ये प्लेयर्स को ऑनलाइन माध्यम से कुछ सर्वे प्रदान करती है। अगर उन सर्वे को स्टेप-बाय-स्टेप पूरा करते हैं तो उसके बदले प्लेयर को कुछ इनाम प्राप्त होते हैं। बाद में उन इनाम को डायमंड्स में बदलकर स्टोर सेक्शन से मुफ्त में पेट्स को खरीद सकते हैं।
#2 - Grabpoints
Free Fire के अंदर मुफ्त में पेट्स हासिल करने के लिए Grabpoints सबसे प्रसिद्ध वेबसाइट है। यह खिलाड़ियों को सर्वे प्रदान करती है, जिन्हें पूरे करके अच्छे इनाम प्राप्त कर सकते हैं। उसके अलावा इन इनाम को डायमंड्स में बदलकर पेट्स हासिल करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 शानदार और उपयोगी चीज़ें जो खिलाड़ी डायमंड्स खर्च करके खरीद सकते हैं
#3 - Google Opinion Regards
Google Opinion Rewards यह प्लेयर्स के लिए एक सुनहरा मौका है। यहां पर काफी सारे खिलाड़ी ऑनलाइन सर्वे और टास्ट में हिस्सा लेते हैं। इन सारे सर्वे को पूरा करके प्लेयर्स को काफी सारे क्रेडिट्स प्राप्त होते हैं जिन्हें Free Fire में इस्तेमाल कर सकते हैं।
Garena Free Fire में सभी पेट्स की कीमत अलग-अलग है। जिन्हें डायमंड्स का उपयोग करके खरीद सकते हैं। ऊपर मौजूद तीनों तरीको का उपयोग करके काफी सारे इनाम प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में शानदार सेंसिटिविटी सेटिंग्स जिनसे आपको बेहतर तरीके से हेडशॉट लगाने में मदद मिलेगी