Free Fire MAX: फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) में लगातार लक रॉयल्स को जोड़ा जाता है। MAC10 x AUG Ring लक रॉयल इवेंट की एंट्री देखने को मिल गई है। इसमें ढेरों बेहतरीन गन स्किन्स हैं और Golden Iridescence MAC10 ने मुख्य रूप से सभी का ध्यान खींचा हुआ है। हर कोई इवेंट में हिस्सा लेकर इस गन स्किन को हासिल करने की इच्छा रखता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम स्किन पाने के तरीके और डायमंड्स की कीमत को लेकर बात करने वाले हैं।
Free Fire MAX में MAC10 x AUG Ring इवेंट द्वारा Golden Iridescence MAC10 स्किन कैसे हासिल करें?
नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करके आप Golden Iridescence MAC10 और अन्य गन स्किन्स हासिल कर सकते हैं:
स्टेप 1: Free Fire MAX को अपने फोन पर खोलें और साइन-इन करें।
स्टेप 2: Luck Royale सेक्शन में जाएं और यहां MAC10 x AUG Ring इवेंट को चुनें।
स्टेप 3: डायमंड्स खर्च करके स्पिन करें, जब तक आपको गन स्किन नहीं मिल जाए, या पर्याप्त यूनिवर्सल टोकन्स जमा नहीं हो जाए।
स्टेप 4: अगर स्किन नहीं मिलती, तो फिर एक्सचेंज सेक्शन में जाकर आप टोकन्स खर्च करके पसंदीदा गन स्किन हासिल कर सकते हैं। इवेंट के बारे में ज्यादा जानकारी यहां दी गई है।
Free Fire MAX के MAC10 x AUG Ring इवेंट द्वारा कितने डायमंड्स में Golden Iridescence MAC10 और अन्य स्किन्स हासिल कर सकते हैं?
लक रॉयल इवेंट्स में अमूमन डायमंड्स खर्च करने की कोई सीमा नहीं होती है। हालांकि, पिछले कुछ इवेंट्स के ट्रेंड को देखे, तो फिर आपको MAC10 x AUG Ring इवेंट द्वारा Golden Iridescence MAC10 स्किन कम से कम 2000 से लेकर 3000 डायमंड्स तक के स्पिंस करके मिल जाएगी। यह भी संभव है कि इनसे कम डायमंड्स में काम हो जाए।