Tonde Gamer और SK Sabir Boss यह दोनों फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, Tonde Gamer के यूट्यूब चैनल पर 3.57 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजदू है। इसके आलावा SK Sabir Boss के यूट्यूब चैनल पर 4.25 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। दरअसल, इन दोनों यूट्यूबर्स के IGN काफी ज्यादा फेमस है, और Free Fire में काफी सारे प्लेयर्स इन दोनों गेमर्स की तरह स्टाइलिश नाम बनाना चाहते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम Tonde Gamer और SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में सिम्बॉल्स का उपयोग करके स्टाइलिश नाम कैसे बनाए जा सकते हैं?
Free Fire में Tonde Gamer और SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश नाम किस तरह बनाएं?
स्टाइलिश नाम प्राप्त करने के लिए Nickfinder वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं:
Tonde Gamer के स्टाइलिश नाम
SK Sabir Boss के स्टाइलिश नाम
मोबाइल में मौजूद कीबोर्ड का यूज करके अनोखे नाम प्राप्त नहीं कर सकते हैं, क्योंकि मोबाइल में सिम्बॉल्स और फोंट्स नहीं रहते हैं। इसलिए नीचे कुछ वेबसाइट मौजूद है, जैसे fancytextguru.com, lingojam.com और fancytexttool.com है। इन वेबसाइट का उपयोग करके स्टाइलिश और अनोखे नाम प्राप्त कर सकते हैं। नीचे कुछ स्टेप्स दी गई है, जिनका पालन करें:
स्टेप 1: ऊपर मौजूद वेबसाइट को गूगल में जाकर खोलें।
स्टेप 2: उसके बाद टेक्स्ट फिल्ड में नाम डालें, कई सारे स्टाइलिश और अनोखे ऑउटपुट प्राप्त हो जाएंगे।
स्टेप 3: प्राप्त नतीजों में से एक नाम को पसंद करें, और Free Fire में जाकर चेंज करें।
Free Fire में नाम कैसे बदल सकते हैं?
नीचे कुछ स्टेप्स का पालन करें, और गेम के अंदर जाकर निकनेम बदलें:
स्टेप 1: Free Fire चालू करें, और प्रोफाइल बटन पर क्लिक करके प्रोफाइल खोलें।
स्टेप 2: प्रोफाइल खुलने के बाद एडिट वाले बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, उसके बाद राइट साइड में मौजूद बटन पर क्लिक करें। टेक्स्ट बॉक्स खुलने के बाद वेबसाइट से पसंद किया गया नाम पेस्ट करें। नीचे मौजूद 390 डायमंड्स वाली बटन पर क्लिक करके नाम बदलें। डायमंड्स खरीदने के लिए नीचे लिंक मौजूद है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Moogold से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?