Free Fire को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है, और खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। इसके आलावा ये प्लेयर्स के लिए हर अपडेट में नए फीचर्स और इवेंट जोड़ता रहता है।
इस बैटल रॉयल गेम ने काफी सारे नए प्लेयर्स को खेलने के लिए प्रभावित किया है। Free Fire को एंड्रॉइड और iOS मोबाइल पर स्मूथ और लैग फ्री खेला जाता है। दरअसल, कुछ प्रोफेशनल प्लेयर्स Free Fire को एंड्रॉइड एम्युलेटर्स का उपयोग करके लैपटॉप/PC पर खेलते हैं। इसके आलावा लैपटॉप पर बैटल रॉयल गेम काफी स्मूथ और लैग फ्री रन करता है। खैर, इस आर्टिकल में हम लैपटॉप पर Free Fire को एम्यूलेटर का उपयोग करके कैसे डाउनलोड करें देखने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire को PC पर खेलने के लिए तीन शानदार और अच्छे फीचर्स वाले एम्युलेटर्स
Free Fire को लैपटॉप पर एम्यूलेटर का यूज करके कैसे खेल सकते हैं?
बाजार में अच्छे फीचर्स वाले कई सारे एम्युलेटर्स के विकल्प मौजूद है, जैसे GameLoop, BlueStacks, NoxPlayer, और MEmu आदि।
प्लेयर्स नीचे दी गई स्टेप्स को BlueStacks, NoxPlayer, और MEmu को डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें:
स्टेप 1: अपने लैपटॉप पर किसी एक एम्यूलेटर को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करें। एम्युलेटर्स को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक मौजूद है।
स्टेप 2: उसके बाद एम्यूलेटर लैपटॉप में डाउनलोड हो जाएगा।
स्टेप 3: इंस्टॉल होने के बाद गूगल एकाउंट से लॉगिन करें।
स्टेप 4: एम्यूलेटर में गूगल प्ले स्टोर चालू करें, और सर्च बॉक्स में जाकर Free Fire को सर्च करें।
स्टेप 5: उसके बाद प्राप्त नतीजों में Free Fire पर क्लिक करके इंस्टॉल करें।
डाउनलोड होने में कुछ समय लग सकता है। उसके बाद इंस्टॉल करके फेसबुक एकाउंट से लॉगिन करें। फिर प्लेयर लैपटॉप में Free Fire को खेल सकता है।
Free Fire को Gameloop का उपयोग करके कैसे डाउनलोड करें?
स्टेप 1: Gameloop को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करें।
स्टेप 2: एम्यूलेटर खोलें और सर्च बार में Free Fire को सर्च करें।
स्टेप 3: डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल करें और Free Fire को फेसबुक एकाउंट से लॉगिन करके लैपटॉप पर मजा ले।
नोट: ऊपर दी गई स्टेप्स का पालन करें, और Free Fire को लैपटॉप पर डाउनलोड करके दोस्तों के साथ मजा ले।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Detective Panda पेट: ताकत, कीमत, गेमप्ले, और अन्य छोटी बड़ी जानकारी