गूगल प्ले स्टोर पर पिछले पाँच सालों से Garena Free Fire को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है। अधिकांश Free Fire को मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है।
लेकिन कुछ प्लेयर्स Free Fire को PC पर खेलना चाहते हैं, और नए खिलाड़ियों को PC पर Free Fire को डाउनलोड करने के तरीके के बारे में पता नहीं होता है। तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire को एंड्रॉइड एम्यूलेटर का उपयोग करके PC पर कैसे खेलें नजर डालने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire को PC पर कीबोर्ड के साथ कैसे खेलें?
Free Fire को एंड्रॉइड एम्यूलेटर का उपयोग करके PC पर कैसे खेलें?
बाजार में काफी सारे अच्छे फीचर्स वाले एम्युलेटर्स मौजूद है, जिन्हें प्लेयर्स गेम्स को डाउनलोड करने के लिए PC पर उपयोग करते हैं। लेकिन Bluestacks सबसे फेमस और ज्यादा यूज किया जाने वाला एंड्रॉइड एम्यूलेटर है।
अपने PC पर Garena Free Fire को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने PC पर Bluestacks एम्यूलेटर को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना पड़ेगा। उसके लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद एम्यूलेटर को इंस्टॉल करें, कुछ समय बाद एम्यूलेटर की सेटिंग्स करें।
स्टेप 3: एम्यूलेटर में गूगल प्ले स्टोर खोलें, और सर्च बार में Garena Free Fire सर्च करें
स्टेप 4: प्राप्त नतीजों में Free Fire पर क्लिक करें, इंस्टॉल करें।
उसके बाद Free Fire को अपने फेसबुक एकाउंट से लॉगिन करें, और Garena Free Fire का अपने PC में मजा ले।
नोट: लेकिन Bluestacks एम्यूलेटर प्लेयर्स के PC में कुछ एरर दिखाता तो नीचे कुछ एंड्रॉइड एम्युलेटर्स के विकल्प मौजूद है। जिन्हें खिलाड़ी डाउनलोड कर सकते हैं, जैसे MEmu Play और NoxPlayer है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Wolfrahh कैरेक्टर की ताकत के समेत अन्य छोटी-बड़ी जानकारी