Free Fire के अंदर रैंक मैच किस तरह खेलें?

How to play ranked match (image credit: ff.garena.com)
How to play ranked match (image credit: ff.garena.com)

दुनिया में मोबाइल प्लेटफार्म पर आधारित फेमस बैटल रॉयल गेम मौजूद है, जैसे- COD, Free Fire, PUBG Mobile विकल्प है। साथ ही Free Fire ने कॉम्पटेटिव फिल्ड में एक बेहद अहम जगह बनाई है।

Free Fire गेम्स खिलाड़ियों को काफी सारे मोड्स प्रदान करता है, जिसमें से Rank Mode सबसे ज्यादा प्रसिद्व है। सभी लोग Free Fire में सबसे लॉ टियर Bronze और हाई टियर Grandmaster पर जाना चाहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire के अंदर रैंक मैच किस तरह खेलें बताने वाले हैं।


Free Fire में रैंक मोड क्या है?

Free Fire रैंक मोड में खिलाड़ी रैंक मैच खेलकर RP(रैंक पॉइंट) बड़ा सकता है। इसके पीछे एक कारण है, खिलाड़ी की जितनी RP बढ़ती है, सीजन समाप्त होने पर लोगों को RP के बेस पर रिवार्ड प्रदान होता है, यह इनाम खिलाड़ी के टियर के आधार पर मिलते हैं।

हाई टियर पर जाना खिलाड़ी के लिए आम बात नहीं है, इसके लिए लोगों को स्टार्टिंग से ही मेहनत करनी पड़ती है, तब जाकर वह मुश्किल से ग्रांडमास्टर पा सकता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में OB27 अपडेट के बाद 5 पेट्स जिन्हें Skyler कैरेक्टर के साथ उपयोग किया जा सकता है


Free Fire के अंदर रैंक मैच कैसे खेलें?

नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: Free Fire चालू करें, और स्क्रीन पर राइट साइड में मौजूद मोड बदलने वाले बटन पर क्लिक करें।

मोड बदलने पर क्लिक करें
मोड बदलने पर क्लिक करें

स्टेप 2: खिलाड़ी को बेहद सारे मोड्स दिख जाएगे, रैंक मोड पर क्लिक करें।

रैंक मोड पर क्लिक करें
रैंक मोड पर क्लिक करें

खिलाड़ी उपर दी गई स्टेप्स का पालन करके Free Fire में मौजूद क्लैश स्क्वाड रैंक, क्लैश स्क्वाड, रैंक मोड आसानी से खेल सकता है और दोस्तों के साथ मजा ले।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में OB27 अपडेट के बाद बरमूडा मैप में 3 सबसे अच्छी उतरने की जगहें


Free Fire में सभी टियर

Bronze - RP 1000-1300

Silver - RP 1301-1600

Gold - RP 1601-2100

Platinum - RP 2101-2600

Diamond - RP 2601-3200

Heroic - RP 3200+

Grand Master - एक सर्वर में 300 खिलाड़ी मोजूद।

नोट: यह आर्टिकल शुरुआत करने वाले खिलाड़ियों के लिए है, जो स्टार्टिंग में परेशान होते हैं। उपर दी गई स्टेप्स का पालन करें और कुछ लोगों को इसके बारे में पता भी होगा।