Free Fire में ट्रेनिंग मोड को कैसे खेलें?

Free Fire में ट्रेनिंग मोड (Image Courtesy: ff.garena.com)
Free Fire में ट्रेनिंग मोड (Image Courtesy: ff.garena.com)

Garena Free Fire लोगों को विभिन्न प्रकार के मोड्स प्रदान करता है, जिसमें सभी खिलाड़ी सबसे हाई टियर पर जाने का प्रयास करते हैं। ऐसा करने के लिए कभी-कभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए ट्रेनिंग मोड की आवश्यकता होती है, लेकिन कुछ लोगों को पता नहीं होता है, ट्रेनिंग मोड में प्रैक्टिस किस तरह की जा सकती है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम Free Fire में ट्रेनिंग मोड को कैसे खेलें बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में हेल्प सेंटर से सहायता किस तरह ले सकते हैं?


Free Fire में ट्रेनिंग मोड किस तरह खेला जा सकता है?

सभी खिलाड़ी निचे दी गई स्टेप्स का पालन करके ट्रेनिंग मोड खेल सकते हैं:

स्टेप 1: Free Fire को चालू करें, और राइट साइड में मौजूद मोड बदलने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

मोड बदलने वाले ऑप्शन पर क्लीक करें
मोड बदलने वाले ऑप्शन पर क्लीक करें

स्टेप 2: खिलाड़ी को स्क्रीन पर बेहत सारे मोड्स दिख जाएगें, ट्रेनिंग मोड पर क्लिक करें जैसे फोटो में बताया गया है।

ट्रेनिंग मोड पर क्लिक करें
ट्रेनिंग मोड पर क्लिक करें

स्टेप 3: ट्रेनिंग मोड को शुरू करने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करें।

स्टार्ट बटन पर क्लिक करें
स्टार्ट बटन पर क्लिक करें

ये भी पढ़ें:- Free Fire के न्यू अपडेट OB27 में सस्पेंड एकाउंट को अनबैन किस प्रकार किया जा सकता है?

ट्रेनिंग मोड को तीन भागों में बाटा गया है

ट्रेनिंग मोड को तीन भागों में बाटा
ट्रेनिंग मोड को तीन भागों में बाटा

टारगेट रेंज: खिलाड़ी इस मोड की सहायता से एम की प्रैक्टिस कर सकता है, साथ ही उसकी पसंद की गन का चयन कर।

टारगेट झोन
टारगेट झोन

सोशल झोन: यहां खिलाड़ियों रोपवे की तरह विभिन्न चीज़ों का पता लगा सकता है, साथ ही इस झोन में सभी व्हीकल मौजूद है।

सोशल झोन
सोशल झोन

कॉम्बैट झोन: खिलाड़ी यहां अरेना मोड के लिए प्रैक्टिस कर सकता है, जिसमें गन्स के साथ सामने दुश्मन भी मौजूद होते हैं।

कॉम्बैट झोन
कॉम्बैट झोन

नोट: इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी शुरुआत करने वाले खिलाड़ियों के लिए है। कुछ लोगों को इसके बारे में पता भी होगा।