Free Fire यह पूरी दुनिया में ऑनलाइन माध्यम से खेले जाने वाला एक बैटल रॉयल गेम है, जिसे E-sports कम्युनिटी में बेहत ज्यादा पसंद किया जाता है। Free Fire में अधिकांश लोगों को गेम खेलते टाइम हैकर का सामना करना पड़ता है, ऐसे में Garena टीम के मेम्बर्स खिलाड़ियों की ID को सस्पेंड या बैन कर देते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में हेल्प सेंटर से सहायता किस तरह ले सकते हैं?
कुछ खिलाड़ी Free Fire को स्मूथ चलाने के लिए डीवाई में थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन या टूल्स डाउनलोड कर उनका इस्तेमाल करते हैं, जिनसे एकाउंट बैन होने का डर रहता है।
लेकिन, अधिकांश खिलाड़ी Free Fire में कुछ कारणों से बैन हो जाते हैं और वह सस्पेंड या बैन एकाउंट को अनबैन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं।
Free Fire में सस्पेंड एकाउंट को अनबैन करने के तरीकें
● खिलाड़ी डिवाइस में कस्टमर केयर की आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करके खोलें।
● कस्टमर केयर से सहायता लेने के लिए ईमेल का चयन करें।
● सब्जेक्ट में खिलाड़ी की समस्या के बारे में सारी जानकारी भरना पड़ेगी।
● टिकट पर क्लिक करने के बाद खिलाड़ी को थोड़ी देर में समस्या के रिलेटेड जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- Yuzvendra Chahal की COD Mobile ID, K/D रेश्यो, स्टैट्स और अन्य जानकारी
उपर बताई गई स्टेप्स का पालन करके खिलाड़ी सहायता ले सकता है। अगर, खिलाड़ी ने Free Fire गेम खेलते टाइम किसी फर्जी एप्लिकेशन का इस्तेमाल नहीं किया है, तो सस्पेंड किया गया एकाउंट कुछ ही टाइम में डेवेल्पर्स द्वारा अनबैन कर दिया जाएगा।
Free Fire के डेवेल्पर्स ने फिलहाल OB27 अपडेट जारी किया है, जिसमें खिलाड़ियों को काफी शानदार मोड्स, दो नए कैरेक्टर्स, गन स्किन्स, ग्राफिक्स जोड़ा गया है। सभी खिलाड़ी इनका इस्तेमाल करके दोस्तों के साथ मजा ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- B2K की Free Fire ID, कमाई, कुल सब्सक्राइबर्स, चैनल, स्टैट्स, और अन्य जानकारी