Free Fire में खोए हुए एकाउंट को कैसे हासिल करें?

image credit: ff.garena.com
image credit: ff.garena.com

Free Fire को सबसे पहले Google Play Store से डाउनलोड करना पड़ता है, उसके बाद गेम को खेलने के लिए एकाउंट बनाना पड़ता है। यह प्रक्रिया सभी लोगों के लिए समान होती है, लॉगिन करने के लिए सोशल मिडिया एकाउंट का विकल्प उपलब्ध है जैसे Google, Facebook, VK और Guest आदि।

Ad

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे फेमस और अच्छे इमोट्स

लेकिन, अधिकांश खिलाड़ी गेम को लॉगिन करने के लिए और Free Fire को स्मूथ चलाने के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशन डाउनलोड कर लेते हैं जिसकी वजह से उनका एकाउंट घूम जो जाता है। खैर, इस आर्टिकल में हम उन्हें Free Fire में खोए हुए एकाउंट को कैसे हासिल करें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बताने वाले हैं।


Free Fire में खोए हुए एकाउंट को कैसे हासिल करें?

#1 Guest Account

गिस्ट एकाउंट
गिस्ट एकाउंट

Ad

लेकिन, ffsupport.zendesk.com के अनुसार Guest एकाउंट को वापिस हासिल नहीं किया जा सकता है। इसलिए सभी खिलाड़ियों के एकाउंट को लिंक करने के सलाह दी जाती है जिससे उनका एकाउंट सुरक्षित रहें।


#2 Facebook/Google/VK

फेसबुक/गूगल/VK
फेसबुक/गूगल/VK

Ad

Free Fire की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सिर्फ Facebook/Google/VK इन सभी एकाउंट को हासिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 50 स्टाइलिश और फेमस नाम जिनका सभी खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं

उपर मौजूद सोशल मिडिया में से किसी भी खोए हुए एकाउंट को हासिल किया जा सकता है, निचे स्टेप्स दी गया है:

स्टेप 2: खोए हुए खाते के बारे में अनुरोध करें, फॉर्म के लिए यहां क्लिक करने।

रिक्वेस्ट फॉर्म
रिक्वेस्ट फॉर्म

स्टेप 2: खिलाड़ी को सबसे पहले सर्वर का चयन करना होगा। उसके बाद, खिलाड़ी को जानकारी डालना पड़ेगी। यदि खिलाड़ी ने जानकारी गलत डाली तो रिक्वेस्ट कैंसल कर दी जाएगी जिसमें सारी गलती खिलाड़ी की मान्य होगी।

Ad
जानकारी फॉर्म
जानकारी फॉर्म

स्टेप 3: उसके बाद, खिलाड़ी को कुछ प्रूफ भी जोड़ना होगा।

Ad

स्टेप 4: यह पूरी प्रक्रिया करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। कुछ दिनों बाद खिलाड़ी को मेल के माध्यम से एकाउंट के बारे में जानकारी पाप्त हो जाएगी।

(नोट: इन सभी स्टेप्स का पालन करें तो खिलाड़ी का एकाउंट जल्द-से-जल्द प्राप्त हो जाएगा, ध्यान रहे गीमेल चैक करते हैं)

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications