Free Fire यह एक फेमस बैटल रॉयल गेम है। अगर खिलाड़ी का Free Fire एकाउंट मोबाइल से डिलीट होता है, तो इस स्थति में खिलाड़ी फेसबुक और गूगल एकाउंट की सहायता ले सकता है। इस आर्टिकल में हम Free Fire के पुराने एकाउंट को कैसे प्राप्त करें बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire 2021 में सिम्बॉल्स के साथ स्टाइलिश नाम कैसे खरीद सकते हैं, स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
Free Fire के खोए हुए एकाउंट को वापस कैसे लाया जा सकता है?
#1 Guest Account
FAQ के अनुसार खोए हुए एकाउंट का डाटा या मोबाइल घूम हो जाता है, साथ ही किसी तरह डाटा डिलीट हो जाता है। तो Free Fire एकाउंट को वापस लाने का कोई तरीका नहीं है।
#2 Facebook Account
यदि खिलाड़ी ने Free Fire एकाउंट को फेसबुक एकाउंट से लॉगिन किया है, तो उसके पास एक विकल्प मौजूद रहता है। खिलाडी पासवर्ड बदल कर आसानी से एकाउंट को वापस ले सकता है।यहां क्लिक करके अधिक जानकारी चैक कर सकते हैं।
खिलाड़ी को खोए हुए एकाउंट के बारे में रिक्वेस्ट फॉर्म चाहिए, तो यहां क्लिक करें।
यहां से खिलाड़ी खोए हुए FreeFire एकाउंट के बारे में रिक्वेस्ट सबमिट कर सकता है। यहां पर खिलाड़ी को कुछ जानकारी भरनी पड़ेगी।
फॉर्म सबमिट करने के लिए खिलाड़ी को Free FIre ID, IGN, कैरेक्टर कोनसे लेवल पर मौजूद है, मैच कितने खेले चुकें हैं। यह सभी जानकारी फॉर्म में भरनी पड़ेगी। उसके पश्चात रिक्वेस को सबमिट करनी पड़ेगी।
साथ ही खिलाड़ी का मेल और फेसबुक दोनों एक्टिवेट होना चाहिए। खिलाड़ी को कन्फर्म का मैसेज मेल या फेसबुक के माध्यम से भेजा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में PC एम्युलेटर के लिए बढ़िया सेंसटिविटी सेटिंग्स कैसे चुनें?