Free Fire यह एक फेमस बैटल रॉयल गेम है, जो दुनिया मे उसकी तीसरी एनिवर्सरी मना चूका है। Free Fire में कैरेक्टर्स का बेहत अहम किरदार होता है, जिसमें यूनिक फिचर्स और ताकत मौजूद होती है। इस आर्टिकल में हम Free Fire में मौजूद DJ Alok कैरेक्टर को कैसे खरीद सकते हैं बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में 10 सबसे फेमस यूट्यूबर जिनकी स्ट्रीम सबसे ज्यादा देखी जाती है
Free Fire में DJ Alok को खरीदने के लिए स्टेप्स
Free Fire के डेवेल्पर्स ने फेसबुक पोस्ट में पहले ही बता दिया था, इस वर्ष Garena Free Fire तीसरी एनिवर्सरी मनाने है जिसमें सभी खिलाड़ी DJ Alok कैरेक्टर को फ्री अनलॉक कर सकते हैं। नीचे स्टेप्स दी गई है, जिनका पालन करना अनिवार्य है।
स्टेप 1: Garena Free Fire के ऑफिशल फेसबुक पेच को चैक कर सकते हैं।
स्टेप 2: तीसरी एनिवर्सरी को यहां क्लिक करके चैक सकते हैं।
स्टेप 3: सभी खिलाड़ी शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों को शेयर करें।
स्टेप 4: 23 अगस्त वाले पेंज पर जाकर लॉगिन करें, साथ ही DJ Alok को फ्री में अनलॉक करें।
DJ Alok की ताकत
Free Fire में DJ Alok सबसे ज्यादा फेमस कैरेक्टर है, जिसमें ड्रॉप द बिट नाम की ताकत होती है। यह कैरेक्टर मैदान पर अग्रेसिव तरिके से गेम खेलता है, जिसकी सहायता से अच्छे किल्स कर सकते हैं। Free Fire में यह कैरेक्टर 5 मीटर के दायरे में 10% स्पीड मूवमेंट बड़ा लेता है, साथ ही यह लेवल 8 पर स्पीड मूवमेंट दोगुनी कर सकता है। यह एक शक्तिशाली कैरेक्टर है, जिसने Free Fire में अधिकांश लोगों को प्रभावित किया है। यह कैरेक्टर खिलाड़ी के लिए मैदान पर फायदेमंद होता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire 2021 में सिम्बॉल्स के साथ स्टाइलिश नाम कैसे खरीद सकते हैं, स्टेप-बाय-स्टेप तरीका