Free Fire में 4GB रैम वाले मोबाइल के लिए बढ़िया सेंसटिविटी सेटिंग्स कैसे चुनें 

Image via Sportskeeda
Image via Sportskeeda

Free Fire में कंट्रोल्स और सेटिंग्स का काफी ज्यादा महत्व रहता है। अगर आपको बढ़िया प्रदर्शन करना है और साथ ज्यादा किल्स निकालने हैं तो बढ़िया सेंसटिविटी सेंटिग्स होना जरूरी है।

इसलिए Free Fire में खिलाड़ी को सभी गन्स की सेंसटिविटी सेंटिग्स सबसे अच्छा रखना चाहता है। इस आर्टिकल में Free Fire में 4GB रैम वाले मोबाइल की बढ़िया सेंसटिविटी सेंटिग्स को बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में हेडशॉट के लिए सबसे शानदार सेंसिटिविटी सेटिंग्स


Free Fire में 4GB रैम मोबाइल के लिए बेहतरीन सेंसटिविटी सेंटिग्स

Free Fire में बेहतरीन सेंसटिविटी सेंटिग्स होना चाहिए तभी दुश्मन को सटिकता से निशाना लगाने में सफल होते हैं। नीचे सभी गन्स की सेंटिग्स मौजूद है।

Sensitivity settings in Free Fire for 4GB RAM devices
Sensitivity settings in Free Fire for 4GB RAM devices

● जनरल: 100

● रेड डॉट: 100

● 2X स्कोप: 87

● 4X स्कोप: 81

● AWM स्कोप: 45

आप इन स्टेप्स का पालन करके Free Fire में सेंसटिविटी सेंटिग्स बदल सकते हैं:

स्टेप 1: खिलाड़ी पहले पुरानी सेंसटिविटी को डिफॉल्ट करें।

स्टेप 2: उपर राइट में मौजूद आइकॉन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: मेनू खोलकर सेंसटिविटी सेंटिग्स पर क्लिक करें।

स्टेप 4: खिलाड़ी उपर बताई गई सेंटिग्स को लागू करें।


Free Fire में खिलाड़ी के लिए न्यू सेंसिटिव

खिलाड़ी Free Fire में सेंसटिविटी सेंटिग्स लागू करने के बाद दुश्मन पर निशाना बनाना चाहिए। साथ सभी गन्स की रिकोइल सेंटिग्स को चैक करके देख सकते हैं।

youtube-cover

इस तरह सेंटिग्स को शुरू में उपयोग करना मुश्किल रह सकता है। इसके बावजूद अगर खिलाड़ी अभ्यास करते हैं तो यह खिलाड़ी के लिए मैदान पर फायदेमंद होती है। इस सेंटिग्स से निशाना सीधा दुश्मन के हेड पर जाना है और आप आसानी से कील कर सकते हैं। साथ ही आप मोबाइल के अनुसार सेंसिटिविटी सेटिंग्स का बदलाव कर सकते हैं। यह सेटिंग्स 4GB वाले मोबाइल के लिए दी गई है जिसे खिलाड़ी अपने गेम में बदलाव कर सकता हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में ब्रांड एम्बेसडर्स कौन है?