Free Fire में सिम्बॉल के साथ स्टाइलिश नाम कैसे बनाए स्टेप-बाय-स्टेप तरीका  

Several websites allow players to create a stylish Free Fire in-game name (Image Credits: ff.garena.com)
Several websites allow players to create a stylish Free Fire in-game name (Image Credits: ff.garena.com)

Garena Free Fire में सभी खिलाड़ी स्टाइलिश नाम बनाना चाहते हैं। इससे कई लोगों पर प्रभाव पड़ता है। लेकिन कुछ खिलाड़ियो को पता नहीं रहता की अच्छे फोंट्स के साथ यूनिक IGN कैसे बनाया जाता है। अधिकांश लोग IGN बनाने के तरिके ऑनलाइन सर्च करते रहते हैं। तो इस आर्टिकल में हम Free Fire में स्टाइलिश नाम कैसे बनाए बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire को डाउनलोड किए बिना ऑनलाइन माध्यम से कैसे खेल सकते हैं ?


Free Fire में सिम्बॉल के साथ स्टाइलिश नाम कैसे बनाए?

खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन बेहत सारी वेबसाइट मौजूद है जिसकी सहायता से बढ़िया IGN बना सकते हैं, निचे वेबसाइट दी गई है:

1) coolsymbol.com

2) fancytexttool.com

3) fancytexttool.net

4) nickfinder.com

इस वेबसाइट का उपयोग करके खिलाड़ी बढ़िया IGN बना सकता है, बढ़िया नाम बनाने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है।

स्टेप 1: अपनी पसंद से वेबसाइट का चयन करे, और टेक्स्ट में नाम दर्ज करें।

स्टेप 2: खिलाड़ी को बेहत सारे स्क्रीन पर स्टाइलिश IGN दिख जाएगें।

स्टेप 3: किसी एक नाम को पसंद करके कॉपी करें, Free Fire नाम बदलने वाले ऑप्शन में पेस्ट करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 40 सबसे बढ़िया स्टाइलिश पेट्स के नाम

Free Fire में नाम बदलने के लिए स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: Garena Free Fire खोलें और लेफ्ट साइड में मौजूद प्रोफाइल वाले विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 2: आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी, इसके बाद पिले रंग का नेम बदलने वाले बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: उसके बाद डायलॉग बॉक्स खुलेगा और वहां खिलाड़ी को न्यू नाम डालना होगा।

स्टेप 4: टेक्स्ट के लिए दी गयी जगह पर कॉपी किये गए नाम को पेस्ट करें, नाम बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में रिडीम कोड का इस्तेमाल कैसे करें?