Free Fire में एकाउंट बनाते समय खिलाड़ियों को एक अनोखा और स्टाइलिश IGN डालना पड़ता है। लेकिन, बाद में डायमंड्स का उपयोग करके नाम बदल सकते हैं।
भारत में SK Sabir Boss एक फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, जिनके स्टाइलिश नाम से अनेक लोग प्रभावित होते हैं, और हजारों खिलाड़ी उन्हें फॉलो करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire में स्टाइलिश गिल्ड नाम कैसे बनाएं?
Free Fire में SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं?
Nickfinder वेबसाइट खिलाड़ियों को SK Sabir Boss की तरह स्टाइलिश नाम प्रदान करती है, इस वेबसाइट से पसंदीदा नाम का चयन करके कॉपी करें, और अपने IGN में जानकर उपयोग करें।
लेकिन, खिलाड़ियों के लिए अनेक वेबसाइट के विकल्प भी मौजूद है, जैसे fancytexttool.com, lingojam.com और fancytextguru.com अच्छे सिम्बॉल्स और फॉन्ट्स प्रदान करते हैं।
नीचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: सबसे पहले ऊपर उपलब्ध किसी भी वेबसाइट को अपने मोबाइल में खोलें।
स्टेप 2: उसके बाद खिलाड़ी को टेक्स्ट फिल्ड में SK Sabir Boss का नाम डालना होगा, इस नाम की तरह अनेक स्टाइलिश नाम उपलब्ध हो जाएंगे।
स्टेप 3: अपनी पसंद से किसी एक नाम को कॉपी करें और गेम में जाकर पेस्ट करें।
Free Fire में नाम कैसे बदलें?
निकनेम बदलने के लिए नीचे स्टेप्स दी गई है:
स्टेप 1: गेम के अंदर जाकर प्रोफाइल वाली बटन पर क्लिक करें, प्रोफाइल का पेज खुल जाएगा।
स्टेप 2: उसके बाद नीचे की और नाम बदलने का बटन दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
स्टेप 3: खिलाड़ी की स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, टेक्स्ट बॉक्स में नाम पेस्ट करें।
स्टेप 4: नीचे उपलब्ध 390 वाले डायमंड्स पर क्लिक करें, खिलाड़ी का नाम बदल जाएगा। लेकिन, प्लेयर्स के पास रिनेम कार्ड मौजूद है तो डायमंड्स पर क्लिक ना करें।
ये भी पढ़ें:-Free Fire को ऑनलाइन खेलने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प