Garena Free Fire गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। कई सारे प्लेयर्स Free Fire को खेलना चाहते हैं लेकिन उन्हें स्टेप्स पता नहीं होती है। तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire को ऑनलाइन खेलने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire को ऑनलाइन खेलने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प
नीचे Free Fire को डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स दी गई है:
Google Play store
स्टेप 1: गूगल प्ले स्टोर को खोलें, और Garena Free Fire गेम को सर्च करें।
स्टेप 2: प्राप्त विकल्प में गेम पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें:-Free Fire की तरह 100MB के अंदर सस्ते मोबाइल फोन्स पर खेलने के लिए 5 जबरदस्त गेम्स
स्टेप 3: इंस्टॉल होने के बाद फेसबुक एकाउंट से लॉगिन करें, और गेम का मजा ले।
Apple App Store
स्टेप 1: खिलाड़ियों को iOS में एप्पल स्टोर खोलना होगा।
स्टेप 2: Garena Free Fire सर्च करें, और डाउनलोड वाली बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: उसके बाद एकाउंट से लॉगिन करके गेम का मजा ले।
Garena Free Fire की साइज 710MB की है। तो खिलाड़ियों के मोबाइल में स्टोरेंज उपलब्ध होना चाहिए।
डाउनलोड करने के बाद खिलाड़ियों को Free Fire का एकाउंट बनाना पड़ेगा, नीचे स्टेप्स दी गई है:
स्टेप 1: Free Fire को चालू करें, और लॉगिन करने के लिए स्क्रीन पर पॉप अप का विकल्प दिख जाएगा।
स्टेप 2: किसी एक विकल्प का चयन करें, और लॉगिन पूरा करें।
स्टेप 3: उसके बाद, गेम का मजा ले।
लॉगिन करने के लिए नीचे सोशल मीडया के ऑप्शन मौजूद है जिनका उपयोग करके लॉगिन करें:
- गिस्ट
- फेसबुक
- VK
- गूगल
(नोट: यह आर्टिकल नए खिलाड़ियों के लिए है, जिन्हें Free Fire को डाउनलोड करने में दिक्क्त होती है, तो यह आर्टिकल उन खिलाड़ियों की मदद कर सकता है)
ध्यान रहे, डाउनलोड करने में लगा समय खिलाड़ी के इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर करता है, अगर खिलाड़ी का नेटवर्क JIO 4G है तो काफी जल्द डाउनलोड हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में नए Awakened Andrew कैरेक्टर के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी