Free Fire को जुलाई 2021 में लैपटॉप पर कैसे डाउनलोड करके बैटल रॉयल गेम को खेलें?

Free Fire को लैपटॉप पर एम्युलेटर्स का उपयोग करके खेल सकते हैं(Image via ff.garena.com)
Free Fire को लैपटॉप पर एम्युलेटर्स का उपयोग करके खेल सकते हैं(Image via ff.garena.com)

Free Fire एक बैटल रॉयल गेम है, जिसे Garena के डेवेल्पर्स द्वारा पब्लिश किया गया है। जैसे ही Garena Free Fire को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया तो हजारों खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया था। इसके आलावा 2021 में E-Sports अवॉर्ड भी मिल चूका है।

Free Fire को एंड्रॉइड और iOS डिवाइस पर ज्यादा खेला जाता है। परंतु एंड्रॉइड एम्युलेटर्स का उपयोग करके लैपटॉप और PC पर आसानी से खेल सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire को लैपटॉप पर कैसे डाउनलोड करें बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire को लैपटॉप पर कैसे खेल सकते हैं?


Free Fire को जुलाई 2021 में लैपटॉप पर कैसे डाउनलोड करके बैटल रॉयल गेम को खेलें?

बाजार में Bluestacks एम्यूलेटर सबसे ट्रस्टेड है
बाजार में Bluestacks एम्यूलेटर सबसे ट्रस्टेड है

Free Fire को लैपटॉप और PC पर डाउनलोड करने के लिए एंड्रॉइड एम्युलेटर्स का इस्तेमाल करते हैं जैसे Bluestacks, Gameloop, Nox Player, LD Player और MEmu है।

गेमिंग कम्युनिटी में Bluestacks सबसे पुराना और गेमर्स के द्वारा उपयोग किया जाने वाला फेमस एम्यूलेटर है। यह खिलाड़ियों को शानदार फीचर्स प्रदान करता है।

  • गेम कंट्रोल: प्लेयर अपनी पसंद से कंट्रोल को चेंज कर सकता है।
  • मल्टी एप्लिकेशन को आसानी से रन कर सकते हैं।
  • एक बटन पर क्लिक करके आसानी से रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
  • रियल टाइम ट्रांसलेशन
  • हाई ग्राफिक्स और FPS

प्लेयर्स अपने लैपटॉप पर Free Fire को डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सभी खिलाड़ियों को सबसे पहले अपने लैपटॉप पर Bluestacks एम्यूलेटर को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना पड़ेगा।

डायरेक्ट Bluestacks की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: इंस्टॉल होने के बाद एम्यूलेटर को गूगल एकाउंट से लॉगिन करें।

स्टेप 3: उसेक बाद एम्यूलेटर में गूगल प्ले स्टोर खोलकर Garena Free Fire सर्च करें।

स्टेप 4: स्क्रीन पर गेम दिख जाएगा। इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें।

डाउनलोड होने में लगा समय खिलाड़ी के इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर है, उसके बाद Free Fire इंस्टॉल करके फेसबुक एकाउंट से लॉगिन करें।

youtube-cover

ये भी पढ़ें:- AjjuBhai(Total Gaming) की Garena Free Fire UID, डिस्कॉर्ड लिंक, स्टैट्स, कुल सब्सक्राइबर्स, और अन्य जानकारी