Garena Free Fire खिलाड़ियों को एक सामान्य IGN रखने के लिए ऑप्शन प्रदान करता है। जिसे निकनेम के नाम से जानते हैं। प्लेयर्स अपनी पसंद से अनोखे और स्टाइलिश निकनेम प्रोफाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे नाम रखने से प्लेयर्स दूसरे खिलाड़ियों से काफी अलग दिखाई देते हैं जो मैदान पर एक अलग इमेज प्रदान करता है।
हालांकि, प्लेयर्स रेगुलर कीबोर्ड का इस्तेमाल करके अच्छे फोंट्स और सिम्बॉल्स के साथ नाम प्रदान नहीं कर सकते हैं। इसलिए, गूगल का यूज करके fancytextguru.com, fancytexttool.com, lingojam.com और अन्य वेबसाइट का इस्तेमला कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire Max में स्टाइलिश नाम कैसे हासिल करें बताने वाले हैं।
Free Fire Max में स्टाइलिश नाम कैसे हासिल करें?
इन वेबसाइट पर स्टाइलिश और अनोखे नाम कैसे प्राप्त करें। खिलाड़ियों के लिए नीचे पूरी जानकारी दी गई है:
स्टेप 1: खिलाड़ियों को सबसे पहले अपने एंड्रॉइड और iOS डिवाइस में FancyTextGuru.com की आधिकारिक वेबसाइट को खोलना पड़ेगा। डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक रखें।
स्टेप 2: आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद खिलाड़ियों को टेक्स्ट बॉक्स में एक नाम टाइप करना पड़ेगा।
स्टेप 3: नीचे की तरह उस नाम के सभी नतीजें मिल जाएंगे। प्लेयर्स निकनेम से किसी भी एक IGN को पसंद करें।
स्टेप 4: कॉपी करने के बाद प्लेयर्स रिनेम कार्ड का इस्तेमाल करके Free Fire Max की प्रोफाइल में जाकर चेंज करें।
Free Fire Max में नाम कैसे चेंज करें?
- Free Fire Max में लिबी के लेफ्ट साइड उपलब्ध प्रोफाइल बैनर पर क्लिक करें।
- उसके बाद एडिट बटन पर क्लिक करें।
- प्रोफाइल की बेसिक जानकारी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- खिलाड़ियों को नेम के साइड बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
- उसके बाद डायलॉग बॉक्स में नया निकनेम डालना पड़ेगा। उसके नीचे डायमंड्स बटन पर क्लिक करें। नेम चेंज हो जाएगा।