Free Fire में निकनेम का काफी ज्यादा महत्व है। कई सारे प्लेयर्स अक्सर स्टाइलिश सिम्बॉल्स का उपयोग करके अपने IGN को फेंसी बनाना चाहते हैं।
Garena Free Fire को जैसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके लॉगिन करते हैं तो प्लेयर को उस समय एक नाम मुफ्त में डालना पड़ता है। वही नाम गेम के अंदर प्लेयर की पहचान होती है। लेकिन, बाद में भी रिनेम कार्ड का उपयोग करके फेंसी नाम बना सकते हैं। इन-गेम स्टोर सेक्शन से डायमंड्स करेंसी का इस्तेमाल करके रिनेम कार्ड परचेस करें। उसके बाद प्लेयर प्रोफाइल में जाकर नाम बदलें। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire के लिए फेंसी नाम कैसे बना सकते हैं बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में अनोखे फोंट्स का यूज करके स्टाइलिश गिल्ड नाम कैसे बनाएं?
Free Fire में स्टाइलिश सिम्बॉल्स का उपयोग करके फेंसी नाम किस तरह बनाए जा सकते हैं?
एंड्रॉइड और iOS के कीबोर्ड प्लयेर्स को स्टाइलिश सिम्बॉल्स प्राप्त नहीं करते हैं। लेकिन इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट का उपयोग करके फेंसी नाम बना सकते हैं। जैसे nickfinder.com, fortnite.freefire-name.com इनका इस्तेमाल करें।
ऐसे कई सारे स्टाइलिश सिम्बॉल्स है जिन्हें Nickfinder.com से प्राप्त कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर स्टाइलिश सिम्बॉल्स और फोंट्स का उपयोग करके अनोखा और फेंसी नाम बना सकते हैं। अगर प्लेयर अपनी पसंद से सिम्बॉल्स और फोंट्स चाहते हैं तो टेक्स्ट फिल्ड में टाइप करके प्राप्त कर सकते हैं।
उसके बाद अपनी पसंद से नाम का चयन करके कॉपी करें, और Garena Free Fire गेम को चालू करके प्रोफाइल में जाकर बदलें।
नोट: स्टाइलिश नाम बदलने के लिए प्लेयर के पास रिनेम कार्ड उपलब्ध होना चाहिए। वरना 390 डायमंड्स में स्टोर सेक्शन से खरीदना होगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में रिडीम कोड का उपयोग आधिकारिक वेबसाइट से करके मुफ्त में इनाम कैसे हासिल करें?