Free Fire के डेवेल्पर्स ने इस महीनें ही खिलाड़ियों को प्रभावित करने के लिए OB28 अपडेट जोड़ा है। इस अपडेट में काफी सारे नए फीचर्स और आइटम्स देखने को मिले हैं।
दरअसल, गिल्ड नाम Free Fire का अनोखा फीचर्स है। गेम के अंदर सभी टीम लीडर गिल्ड को दूसरों के मुकाबले स्टाइलिश बनाना चाहते हैं। इसके आलावा गिल्ड टूर्नामेंट से जुड़कर टोकन से इन-गेम काफी सारे इनाम भी प्राप्त कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में अनोखे फोंट्स का यूज करके स्टाइलिश गिल्ड नाम कैसे बनाएं बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire में सबसे बेहतरीन और अनोखे नाम कैसे बनाएं?
Free Fire में अनोखे फोंट्स का यूज करके स्टाइलिश गिल्ड नाम कैसे बनाएं?
Garena Free Fire के अंदर स्टाइलिश गिल्ड नाम बनाना काफी सरल है, नीचे मौजूद स्टेप्स को फॉलो करें:
Nickfinder.com खिलाड़ियों को मुफ्त में स्टाइलिश गिल्ड नाम प्रदान करने वाली वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर प्लेयर्स को अच्छे फोंट्स से बने स्टाइलिश नाम प्राप्त होते हैं। तो ऊपर मौजूद लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट खोलें, उसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में नाम डालना होगा।
उस नाम से मिलते-जुलते स्टाइलिश गिल्ड नाम स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएंगे। अपनी पसंद से एक गिल्ड का चयन करें, और Free Fire में जाकर चेंज करें।
Free Fire में गिल्ड नाम कैसे बदल सकते हैं?
Free Fire में गिल्ड नाम बदलने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें?
- Garena Free Fire को चालू करें, और गिल्ड आइकॉन पर टच करें।
- गिल्ड नाम के साइड प्लेयर को एडिट का बटन दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, वेबसाइट से कॉपी करके टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करें।
- उसके बाद नीचे मौजूद 500 डायमंड्स पर क्लिक करें, गिल्ड स्टाइलिश बन जाएगा।
नोट: गिल्ड नाम सिर्फ टीम का लीडर ही बदल सकता है, उसके आलावा कोई नहीं बदल पाएगा।
ये भी पढ़ें:- Free Fire को एंड्रॉइड एम्यूलेटर का उपयोग करके PC पर कैसे खेलें?