Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड किस तरह खेल सकते हैं?

Image Credit: ff.garena.com
Image Credit: ff.garena.com

Free Fire यह एक फ्री-टू-प्ले बैटल रॉयल गेम है, जिसे 111 Dots Studio ने डेवेलोप किया है और मोबाइल प्लेटफार्म या एंड्रॉइड iOS पर खेलने के लिए Garena के डेवेल्पर्स ने लॉन्च किया है।

Garena Free Fire को गूगल प्ले स्टोर से 500+ मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है और साथ ही इस गेम ने बेस्ट पॉपुलर वोट का अवॉर्ड भी जीता है। Free Fire के डेवेल्पर्स हर सीजन खिलाड़ियों के लिए अच्छे फीचर्स जोड़ते रहते हैं। फिलहाल ही Garena के डेवेल्पर्स ने OB27 अपडेट गेम में जोड़ा है जिसमें कैरेक्टर्स और गन मौजूद है।

ये भी पढ़ें:- DDG Gamers की Free Fire ID, स्टैट्स, कुल सब्सक्राइबर्स, कमाई, व्यूज और अन्य जानकारी

Free Fire में अधिकांश खिलाड़ियों को क्लैश स्क्वाड मोड पसंद है, लेकिन कुछ नए लोगों को पता नहीं होता है गेम के अंदर क्लैश स्क्वाड मोड कैसे खेल सकते हैं।

गन का चयन करें
गन का चयन करें

Free Fire के क्लैश स्क्वाड मोड को टीम डेथ मैच के नाम से भी जाना जाता है जिसमें दो टीम मौजूद होती है Warbringers और Howlers है और हर टीम में 4-4 खिलाड़ी उपस्थित होते हैं इसमें कुल 7 राउंड होते हैं जो टीम 4 राउंड सबसे पहले जित जाती है उसका ब्युआ होता है।


Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड कैसे खलें?

क्लैश स्क्वाड मोड खेलने के लिए निचे स्टेप्स दी गया है:

स्टेप 1: Free Fire को फेसबुक एकाउंट से लॉगिन करें, और स्क्रीन पर राइड साइड में मोड्स बदलने का ऑप्शन दिख जाएगा, उसपर क्लिक करें।

Free Fire की होम स्क्रीन
Free Fire की होम स्क्रीन

स्टेप 2: सभी मोड्स दिख जाएंगे, क्लैश स्क्वाड मोड का चयन करें।

Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड
Free Fire में क्लैश स्क्वाड मोड

स्टेप 3: स्टार्ट पर क्लिक करें, और गेम का मजा ले।

ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire में Falcon पेट कैसे हासिल करें?

खिलाड़ी अपनी पसंद से किसी भी मोड का चयन करके खेल सकता है, जहां खिलाड़ियों की क्लासिक मैच के लिए बढ़िया प्रैक्टिस हो सकती है।

Edited by Sawan E-Sports
Be the first one to comment