Free Fire दुनिया में मोबाइल प्लेटफार्म पर खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है। लेकिन, कुछ खिलाड़ी Free Fire को PC पर खेलने की इच्छा रखते हैं। भारत में ज्यादातर स्ट्रीमर्स Free Fire को PC पर खेलने के लिए एम्युलेटर्स का उपयोग करते हैं। बाजार में ढेर सारे एम्युलेटर्स उपलब्ध है जैसे GameLoop, BlueStacks और MEmu Play इनका उपयोग ज्यादातर गेमर्स करते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire को एम्युलेटर्स की मदद से PC पर कैसे खेल सकते हैं बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire को PC पर Gameloop का उपयोग करके कैसे खेलें?
Free Fire को एम्युलेटर्स की मदद से PC पर कैसे खेल सकते हैं?
Bluestacks गेमिंग की दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पहला एम्यूलेटर है। यह खिलाड़ियों को काफी शानदार फीचर्स प्रदान करता है निचे कुछ महत्वपूर्ण आवश्यकताएँ दी गई है:
- शूटिंग मोड।
- कंट्रोल को आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं।
- गेम का रिकॉर्ड करें और एक बटन को क्लिक करके रिप्ले देखें।
- स्क्रीनशॉट लेने के साथ मल्टीप्ल एप्लिकेशन रन कर सकते हैं।
- बेहद शानदार ग्राफिक्स और हाई FPS
Bluestacks का उपयोग करके Free Fire को PC पर डाउनलोड करने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है, जिनका पालन करें:
स्टेप 1: सबसे पहले खिलाड़ी को Bluestacks की आधिकारिक वेबसाइट से एम्यूलेटर डाउनलोड करना होगा, उसके लिए यहां क्लिक करें।
स्टेप 2: एम्यूलेटर को PC में इंस्टॉल करने के बाद, Google एकाउंट से लॉगिन करें।
स्टेप 3: उसके बाद, Bluestacks को चालू करें और Google Play Store में जाकर Garena Free Fire को सर्च करें।
स्टेप 4: नतीजों में Free Fire पर क्लिक करके डाउनलोड करें और इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Chrono कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 5 खास विकल्प
स्टेप 5: Free Fire को चालू करें, और Facebook एकाउंट से लॉगिन करें। उसके बाद PC में गेम का मजा ले।
अगर खिलाड़ी दूसरे एम्यूलेटर डाउनलोड करना चाहते हैं MEmu Play और Nox Player तो कर सकते हैं स्टेप्स एक समान है।