Free Fire को PC पर Gameloop का उपयोग करके कैसे खेलें?

Free Fire को PC पर किस प्रकार डाउनलोड करें
Free Fire को PC पर किस प्रकार डाउनलोड करें

Free Fire सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है जिसे Garena के डेवेल्पर्स द्वारा बनाया गया है। यह दूसरे बैटल रॉयल गेम्स के मुकाबले काफी बेहतर फीचर्स प्रदान करता है। इस गेम के अंदर 50 खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं जो ब्युआ करने के लिए एक दूसरे से फाइट करते हैं यह गेम करीबन 15 मिनिट तक चलता है। Garena Free Fire को 500+ मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire को PC/Laptop पर किस प्रकार खेलें?

इस समय काफी ज्यादा खिलाड़ी Free Fire को PC पर खेलना पसंद करते हैं, तो आइए इस आर्टिकल में हम Free Fire को PC पर Gameloop का उपयोग करके कैसे खेलें बताने वाले हैं।


Free Fire को PC पर Gameloop का उपयोग करके कैसे खेलें?

Free Fire को PC पर डाउनलोड करना काफी आसान है, Gameloop को डाउनलोड करने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: Gameloop को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: उसके बाद एम्यूलेटर को इंस्टॉल करें।

Free Fire पर क्लिक करें (image credit: Gameloop.com)
Free Fire पर क्लिक करें
(image credit: Gameloop.com)

स्टेप 3: एम्युलेटर इंस्टॉल होने के बाद, रन करें मैन स्क्रीन पर खिलाड़ी को सर्च बॉक्स में Free Fire सर्च करना पड़ेगा।

डाउनलोड बटन पर क्लिक करें (image credit: Gameloop.com)
डाउनलोड बटन पर क्लिक करें (image credit: Gameloop.com)

स्टेप 4: डाउनलोड बटन पर क्लिक करें डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

स्टेप 5: डाउनलोड और इंस्टॉल होने में समय लगता है, इंतजार करें।

स्टेप 6: उसके बाद किसी भी एकाउंट से लॉगिन करें और गेम का मजा ले।

ध्यान रहे डाउनलोड होने में लगा समय खिलाड़ी के इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर करता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में स्टाइलिश फोंट्स का इस्तेमाल करके अनोखे नाम कैसे बनाएं?


Gameloop क्या है?

Gameloop
Gameloop

Gameloop टीसेन्ट के डेवेल्पर्स द्वारा बनाया गया एम्युलेटर है, जिसे पहले Gaming Buddy के नाम से जानते थें। यह एम्यूलेटर मिनिमम 2GB RAM के PC में रन करता है। यह एम्यूलेटर खिलाड़ियों को काफी अच्छे फीचर्स प्रदान करता है, जिसका उपयोग गेम्स खेलने के लिए किया जाता है।

Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now