Free Fire में स्टाइलिश फोंट्स का इस्तेमाल करके अनोखे नाम कैसे बनाएं?

(image credit: sportskeeda)
(image credit: sportskeeda)

Free Fire में सभी खिलाड़ियों को गेम खेलने के साथ IGN और निकनेम पर भी ध्यान देना पड़ता है। गेम करेंसी से खिलाड़ी नाम को बदल सकता है।

ज्यादातर, लोग यूट्यूब स्ट्रीमर्स की तरह स्टाइलिश फोंट्स और सिम्बॉल्स की तरह नाम रखना चाहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire के लिए स्टाइलिश फोंट्स का इस्तेमाल करके अनोखे नाम कैसे बनाएं बताने वाले हैं

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Falco पेट के लिए 20 बेहतरीन नाम जिन्हें खिलाड़ी उपयोग कर सकते हैं


Free Fire में स्टाइलिश फोंट्स का इस्तेमाल करके अनोखे नाम कैसे बनाएं?

image via Fancytextguru
image via Fancytextguru

सभी लोग रेगुलर और मोबाइल का उपयोग करके अनोखे नाम नहीं बना सकते हैं। लेकिन, ऑनलाइन कुछ वेबसाइट के विकल्प है, जिनका उपयोग करके अनोखे नाम बनाएं जा सकते हैं, जैसे ancytexttool.com, lingojam.com, gypu.com, fancytexttool.net और fancytextguru.com आदि।

इन वेबसाइट का उपयोग करके स्टाइलिश नाम कैसे बनाएं निचे स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: सभी खिलाड़ियों को अपने मोबाइल में किसी एक वेबसाइट को खोलना होगा।

स्टेप 2: टेक्स्ट बॉक्स में जरूरी नाम डालें, उससे मिलते नतीजें स्क्रीन पर प्राप्त हो जाएंगे।

स्टेप 3: उसके बाद, वेबसाइट से नाम को कॉपी करें, Garena Free Fire को चालू करके नाम का उपयोग करें।


Free Fire के अंदर नाम किस प्रकार बदला जा सकता है?

Garena Free Fire में IGN बदलने के लिए निचे स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: Free Fire को चालू करें, और लेफ्ट साइड उपलब्ध प्रोफाइल वाली बटन पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में खोए हुए एकाउंट को कैसे हासिल करें?

स्टेप 2: उसके बाद, एडिट वाली बटन पर क्लिक करें जैसे निचे फोटो में दिख रहा होगा।

एडिट वाली बटन पर क्लिक करें
एडिट वाली बटन पर क्लिक करें

स्टेप 3: खिलाड़ी की जानकारी खुल जाएगी, निकनेम के राइट साइड उपलब्ध एडिट वाली बटन पर क्लिक करें।

एडिट वाली बटन पर क्लिक करें
एडिट वाली बटन पर क्लिक करें

स्टेप 4: डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा, और खिलाड़ी को टेक्स्ट बॉक्स में न्यू IGN/नाम डालना है। वेबसाइट से कॉपी किये गए नाम को पेस्ट करें।

390 डायमंड्स पर क्लिक करें
390 डायमंड्स पर क्लिक करें

स्टेप 5: दरअसल खिलाड़ी के पास रिनेम कार्ड उपलब्ध नहीं है, तो 390 डायमंड्स खर्च करना पड़ेगा। उसके बाद खिलाड़ी का नाम बदल जाता है।

लेकिन खिलाड़ी के पास रिनेम कार्ड मौजूद है तो 390 डायमंड्स की जगह रिनेम कार्ड का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।

youtube-cover
Edited by Sawan E-Sports
App download animated image Get the free App now