Free Fire को एम्युलेटर्स का उपयोग करके PC और लैपटॉप पर कैसे खेल सकते हैं?

Free Fire को PC पर कैसे खेलें(Image via ff.garena.com)
Free Fire को PC पर कैसे खेलें(Image via ff.garena.com)

Free Fire प्रसिद्व बैटल रॉयल गेम है, जिसे Garena के द्वारा पब्लिश किया गया है। ये एक सर्वाइवल शूटिंग गेम है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर 500+ मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है।

Ad

Garena Free Fire सबसे ज्यादा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। लेकिन, कुछ प्लेयर्स को Free Fire PC/लैपटॉप में खेलना अच्छा लगता है। क्योंकि, मोबाइल के मुकाबले PC/लैपटॉप में गेम्स खेलने पर खिलाड़ियों को फायदा होता है। जैसे लेग नहीं करता है, गेम स्मूथ रन करता है, स्क्रीन बड़ी हो जाती है, जिससे दुश्मन आसानी से दिख जाते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम Free Fire को एम्युलेटर्स का उपयोग करके PC और लैपटॉप पर कैसे खेल सकते हैं बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire को Bluestacks एम्यूलेटर का इस्तेमाल करके PC पर कैसे खेल सकते हैं?


Free Fire को एम्युलेटर्स का उपयोग करके PC और लैपटॉप पर कैसे खेल सकते हैं?

बाजार में कई सारे एम्युलेटर्स के विकल्प मौजूद है, जैसे Gameloop, BlueStacks, MEmu Player और Nox Player आदि। लेकिन, सबसे ज्यादा गेमर्स Bluestacks का इस्तेमाल करते हैं जो खिलाड़ियों को अच्छे फीचर्स प्रदान करता है :

  • रियल टाइम ट्रांसलेशन
  • स्मार्ट कंट्रोल
  • हाई ग्राफिक्स और FPS
  • एक बटन पर क्लिक करके रिकॉर्डिंग शुरू
  • स्क्रिप्ट करने में आसान
  • मल्टीप्ल एप्लिकेशन रन कर सकते हैं

Bluestacks का उपयोग करके PC पर Free Fire को डाउनलोड करने के लिए नीचे स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: सभी खिलाड़ियों को Bluestacks एम्यूलेटर को PC/लैपटॉप पर डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, उसके लिए यहां क्लिक करें।

स्टेप 2: एम्यूलेटर इंस्टॉल होने के बाद गूगल एकाउंट से लॉगिन करें।

स्टेप 3: उसके बाद गूगल प्ले स्टोर खोलें, और Free Fire सर्च करें और प्राप्त नतीजों में गेम पर क्लिक करके इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: गेम इंस्टॉल होने के बाद फेसबुक एकाउंट से लॉगिन करें, और दोस्तों के साथ PC/लैपटॉप में Free Fire का मजा ले।


PC/लैपटॉप पर Bluestacks एम्यूलेटर डाउनलोड करने के लिए सिस्टम की जरूरत

  • OS: विंडोज 7 से ऊपर होना चाहिए
  • प्रोसेसर: Intel और AMD प्रोसेसर
  • RAM: 2GB RAM का PC होना चाहिए
  • HDD: 5GB की स्पेस होना चाहिए

ये भी पढ़ें:- Free Fire में नया OB28 अपडेट PC पर डाउनलोड कैसे करें?

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications