Free Fire में स्क्वाड मोड कैसे खेलें?

Free Fire में स्क्वाड मोड कैसे खेलें(image via ff.garena.com)
Free Fire में स्क्वाड मोड कैसे खेलें(image via ff.garena.com)

Garena Free Fire सभी खिलाड़ियों को फन करने के लिए काफी अच्छे मोड्स प्रदान करता है, जिसमें दोस्तों केे साथ जुड़कर मजा ले सकते हैं। दरअसल, खिलाड़ियों को इन-गेम स्क्वाड मोड सबसे ज्यादा प्रभावित करता है और यह मोड खिलाड़ियों के द्वारा सबसे ज्यादा खेला जाता है। लेकिन, नए गेमर्स को स्क्वाड मोड के बारे में पता नहीं होता है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में स्क्वाड मोड कैसे खेलें बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स खरीदने के 3 आसान तरीकें


Free Fire में स्क्वाड मोड कैसे खेलें?

निचे Garena Free Fire में स्क्वाड मोड खेलने की स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल में Garena Free Fire को चालू करें, और राइट राइड में मौजूद टॉप पर मोड बदलने का विकल्प दिख जाएगा। जैसे वॉलपेपर में देख सकते हैं।

मोड बदलने वाले विकल्प पर क्लिक करें
मोड बदलने वाले विकल्प पर क्लिक करें

स्टेप 2: खिलाड़ियों को स्क्रीन पर ऑप्शन दिख जाएंगे। जैसे सोलो, डुओ और स्क्वाड इसमें से स्क्वाड का चयन करें।

स्क्वाड पर क्लिक करें
स्क्वाड पर क्लिक करें

स्टेप 3: उसके बाद किसी एक मैप का चयन करें, और लॉबी में मौजूद सभी खिलाड़ियों को स्टार्ट करना होगा उसके बाद लीडर स्टार्ट बटन पर क्लिक करके मैच शुरू करें।

स्टार्ट बटन पर क्लिक करें
स्टार्ट बटन पर क्लिक करें

अगर खिलाड़ी किसी भी मैप में 1vs4 खेलना चाहता है तो स्टार्ट के उपर उपलब्ध ऑटो-मैच के बटन को चालू करें तो खिलाड़ी सोलो बनाम स्क्वाड मैच खेल सकता है।


लॉबी में फ्रेंड को किस प्रकार इन्वाइट करें?

Free Fire गेम के अंदर फ्रेंड को बुलाकर किस प्रकार स्क्वाड मैच खेल सकते हैं निचे स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: Free Fire को चालू करें, और इन्वाइट वाली बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: गेम के अंदर सभी फ्रेंड्स की लिस्ट खुल जाएगी। राइट साइड में उपलब्ध '+' वाले बटन पर क्लिक करके खिलाड़ी को लॉबी में इन्वाइट करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में स्पेशल फॉन्ट्स का उपयोग करके अच्छे नाम कैसे बनाएं?

स्टेप 3: इन्वाइट स्वीकार करने के बाद फ्रेंड लॉबी में आ जाएगा। स्टार्ट बटन पर क्लिक करके दोस्तों के साथ गेम का मजा ले।

(नोट: यह आर्टिकल सिर्फ नए खिलाड़ियों के लिए है क्योंकि उन्हें शुरुआत में दिक्क्त होती है। लेकिन कुछ खिलाड़ियों को इसके बारे में पता होगा)