Free Fire में कुछ खिलाड़ी अनोखे और स्पेशल फॉन्ट्स से बने नामों का IGN बनाना चाहते हैं। इन नामों का इस्तेमाल करके इन-गेम खिलाड़ी प्रो और सभी से अलग लगते हैं। खिलाड़ियों को एकाउंट बनाते टाइम IGN डालना पड़ता है लेकिन उसके बाद भी डायमंड्स खर्च करके IGN को बदल सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में स्पेशल फॉन्ट्स का उपयोग करके अच्छे नाम कैसे बनाएं नजर डालने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में अनोखे फोन्ट्स का उपयोग करके स्टाइलिश निकनेम किस प्रकार बनाएं?
Free Fire में स्पेशल फॉन्ट्स का उपयोग करके अच्छे नाम कैसे बनाएं?
रेगुलर कीबोर्ड खिलाड़ियो को युनिक और स्टाइलिश फोंट्स प्रदान नहीं करते हैं। स्पेशल IGN प्राप्त करने के लिए निचे वेबसाइट उपलब्ध है जिनका उपयोग करें।
- Lingojam
- FancyTextTool
- FancyTextGuru
- CoolSymbol
- TextFancy
अच्छे नाम प्राप्त करने के लिए इन वेबसाइट का उपयोग करें, सभी वेबसाइट की स्टेप्स एक समान है:
स्टेप 1: उपर मौजूद वेबसाइट से किसी एक को गूगल पर खोलें
स्टेप 2: टेक्स्ट बॉक्स में नाम डालें, कई सारे स्पेशल फोंट्स के नाम प्राप्त हो जाएंगे।
स्टेप 3: खिलाड़ी उनकी पसंद से किसी एक नाम का चयन करें।
यह स्टेप्स नए खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद है क्योंकि उन्हें डायमंड्स खर्च करने की जरूरत नहीं है, लेकिन नाम बदलने वाले खिलाड़ियों को रिनेम कार्ड खरीदना होगा। वेबसाइट से नाम कॉपी करें और गेम में कैसे उपयोग करें निचे स्टेप्स दी गया है।
Free Fire के अंदर निकनेम कैसे बदल सकते हैं?
निचे नाम बदलने के लिए स्टेप्स दी गई है:
स्टेप 1: सबसे पहले प्रोफाइल पर क्लिक करें।
स्टेप 2: पिले रंग वाली बटन को टच करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire को सस्ते लैपटॉप पर किस तरह खेला जा सकता है?
स्टेप 3: उसके बाद स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। टेक्स्ट बॉक्स में वेबसाइट से चयन किया गया नाम डालें।
उसके बाद निचे उपलब्ध बटन पर क्लिक करें नाम बदल जाएगा।