Free Fire में खिलाड़ी Elite Pass को कैसे खरीद सकता है?  

Garena Free Fire
Garena Free Fire

Free Fire यह मोबाइल प्लेटफार्म पर खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम बन गया है। Garena Free Fire प्रत्येक सीजन में खिलाड़ी को Elite Pass और Elite Bundle प्रदान करता है, जिसमें खिलाड़ियो को कॉम्पिटेटिव मिशन पूरे करने पड़ते हैं। Free Fire में खिलाड़ी को Elite Pass 499 डायमंड्स और Elite Bundle 999 डायमंड्स में मिलता है। इस आर्टिकल में हम Elite Pass को कैसे खरीदें बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire 2021 में सिम्बॉल्स के साथ स्टाइलिश नाम कैसे खरीद सकते हैं, स्टेप-बाय-स्टेप तरीका


Garena Free Fire में Elite Pass कैसे खरीदें

यहां पर Elite Pass खरीदने के लिए कुछ तरिके बताए है, जिनका आप पालन कर सकते हैं।

#1 - ऑनलाइन सर्वे

Google Opinion Rewards
Google Opinion Rewards

ऑनलाइन सर्वे में डायमंड्स मुफ्त में प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका है, लेकिन ऑनलाइन बेहत सारे एप्स और वेबसाइट मौजूद है। गगूल प्ले से रिवार्ड्स जीतकर डायमंड्स को खरीद सकते हैं। इन डायमंड्स का इस्तेमाल करके खिलाड़ी आसानी से Elite Pass को खरीद सकता है।


#2 - गेम इवेंट

100% Bonus diamond top-up event Free Google Play Credit
100% Bonus diamond top-up event Free Google Play Credit

Free Fire के डेवेल्पर्स हर सीजन में खिलाड़ियों के लिए इवेंट लाते रहते हैं, जिसमें खिलाडी कम पैसे में ज्यादा डायमंड्स खरीद सकता है। Free Fire खिलाड़ी को गेम इवेंट में बढ़िया छूट प्रदान करता है, इसलिए खिलाड़ी को गेम इवेंट का अपडेट देखते रहना चाहिए। फिलहाल ही Free Fire में 100% बोनस टॉप-अप इवेंट आया है, जिसमें खिलाड़ी को 500 डायमंड्स मुफ्त मिलते हैं।


#3 - गूगल प्ले क्रेडिट

Enter caption
Enter caption

गूगल प्ले स्टोर खिलाड़ियों के लिए गूगल प्ले पर कुछ रिवार्ड्स भेजता है, जिससे खिलाड़ी आसानी से डायमंड्स खरीद सकते हैं। इन डायमंड्स का इस्तेमाल वह Elite Pass खरीदने के लिए कर सकता है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में 5 सबसे महंगे और बेहतरीन कैरेक्टर्स जिन्हें गोल्ड कोइंस से खरीद सकते हैं

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications