Free Fire में कुल 37 कैरेक्टर्स मौजूद है, और सभी अपनी अलग ताकत के नाम से जाने जाते है। कैरेक्टर खिलाड़ी के लिए मैदान पर फायदेमंद होते हैं।
फिलहाल ही Free Fire के डेवल्पर्स ने KSHMR कैरेक्टर को जोड़ा है जिसे Free Fire में K नाम से जानते हैं। इस कैरेक्टर में दो मोड्स मौजूद है। इस आर्टिकल में हम Free Fire में K कैरेक्टर को कैसे खरीदें बताने वाले हैं।
Free Fire में K कैरेक्टर को कैसे खरीद सकते हैं?
खिलाड़ी को K कैरेक्टर खरीदने के लिए फेडेड व्हील का इस्तेमाल करना पड़ेगा। यह कम डायमंड्स में बढ़िया इनाम प्रदान करवाता है। फेडेड व्हील खिलाड़ी को कुल 10 रिवॉर्ड प्रदान करता है उसमें से 2 को बहार निकलना पड़ता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Wolfrahh कैरेक्टर को कैसे खरीद सकते हैं
उसके बाद रिवॉर्ड को एक बार निकला जा सकता है, और खिलाड़ी जीते हुए इनाम को दोबारा नहीं ट्रॉय कर सकता है। इसलिए अधिकांश खिलाड़ी फेडेड व्हील का उपयोग करते हैं।
फेडेड व्हील में ड्रॉ करने की कीमत बढ़ती जाती है जैसे19,19,19,39,69,99,199,399 एक ड्रॉ में डायमंड्स खर्च करना पड़ता है।
इसका उपयोग करके Free Fire में उपलब्ध K कैरेक्टर और उसके बंडल 862 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। यह दूसरे कैरेक्टर्स के मुकाबले काफी कम कीमत में उपलब्ध है।
K कैरेक्टर की ताकत
K कैरेक्टर को प्रोफेसर ऑफ जिउ-जिस्तु के नाम से जाना जाता है। यह एक ताकतवर कैरेक्टर है, जिसमे दो मोड्स मैजूद है जिउ-जित्सु और फिजियोलॉजी जो 3 सेकंड्स में 2EP तक बड़ा सकता है साथ ही लेवल बढ़ाने पर EP बढ़ाता है। यह कैरेक्टर खिलाड़ी के लिए फायदेमंद होता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire 2021 में सिम्बॉल्स के साथ स्टाइलिश नाम कैसे खरीद सकते हैं, स्टेप-बाय-स्टेप तरीका