Garena Free Fire यह एक फ्री-टू-प्ले बैटल रॉयल गेम है जिसे करोड़ो लोगों द्वारा खेला जाता है। इस गेम में हथियार, पेट्स, कैरेक्टर्स, बढ़िया ग्राफिक्स, मोड्स, मैप्स खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए मौजूद है।
अधिकांश लोगों ने Garena Free Fire के ग्राफिक्स की तुलना दुनिया में सबसे ज्यादा फेमस बैटल रॉयल गेम PUBG Mobile और COD से करी है। Garena Free Fire के डेवेल्पर्स फिलहाल Free Fire Max के ग्राफिक्स पर काम चल रहा है, जिसमें खिलाड़ियों को प्रभावित करने वाला ग्राफिक्स दिख सकता है।
ये भी पढ़ें:-FREE FIRE GAMER’S ZONE की Free Fire ID, रियल नाम, K/D रेश्यो, स्टैट्स और अन्य जानकारी
ग्राफिक्स के आलावा खिलाड़ियों को गलती से गेम अन इंस्टॉल करने या डिवाइस से कुछ महत्वपूर्ण फाइलों को हटाने का सामना करना पड़ता है।
ऐसे मामलों में खिलाड़ियों को Free Fire लॉगिन करने और अपने एकाउंट को वापस पाने के लिए ईमेल ID और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। हालांकि हर कोई पासवर्ड याद नहीं रख पाता है, तो खिलाड़ी Free Fire एकाउंट के पासवर्ड को रिसेट करके कैसे लॉगिन कर सकते है, इस आर्टिकल में हम उन्हें स्टेप-बाय-स्टेप बताने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में IGN मुफ्त में कैसे बदल सकते हैं।
Garena Free Fire एकाउंट के पासवर्ड को रिसेट करने के तरीकें
स्टेप 1: Garena Free Fire की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। खिलाड़ी को रिसेट पासवर्ड सेक्शन दिखेगा। यहां account.garena.com दी गई वेबसाइट पर क्लिक करें।
स्टेप 2: उसके बाद खिलाड़ी को जानकारी में उसका नाम और मोबाइल नंबर डालना होगा। कैप्चा कोड डालने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: खिलाड़ी के Free Fire एकाउंट को रिसेट पासवर्ड करने के लिए SMS या ईमेल प्राप्त होगा।
Free Fire में पुराने एकाउंट को पाने का एक रिसेट पासवर्ड का तरीका है, जिसकी मदद से एकाउंट को वापस लॉगिन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में बैन एकाउंट को अन बैन कैसे करें?