Free Fire में आधिकारिक रिडिप्शन साईट से रिडीम कोड का उपयोग किस तरह करें?

Free Fire redeem codes (Image credit: ff.garena.com)
Free Fire redeem codes (Image credit: ff.garena.com)

Garena Free Fire खिलाड़ियों को प्रभावित करने के लिए हर सीजन रिडीम कोड्स जारी करता है, जिसकी सहायता से Free Fire में रिडीम कोड का इस्तेमाल करके सभी लोग गन और कैरेक्टर्स को मुफ्त में प्राप्त कर सकता है।

Ad

हालांकि, इन सभी कोड को लीगल सर्वर से इस्तेमाल करना होगा, वरना खिलाड़ी को एरर देखने को मिल सकता है। यह रिडीम कोड 12 अंक का होता है, यह कोड नंबर और अल्फाबेट से बना होता है। जैसे 3MKNDD24G9D यहां उदाहरण के लिए देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में रिडीम कोड का इस्तेमाल करके Kelly और Ford को मुफ्त में कैसे हासिल करें?

इन रिडीम कोड्स का उपयोग करके खिलाड़ी अच्छे इनाम प्राप्त कर सकता है। खैर, इस आर्टिकल में हम स्टेप-बाय-स्टेप Free Fire में रिडिप्शन साईट से रिडीम कोड का उपयोग कैसे करें बताने वाले हैं।


Free Fire में रिडीम कोड का उपयोग किस प्रकार करें?

स्टेप 1: Free Fire की आधिकारिक रिडिप्शन साईट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

लॉगिन करें
लॉगिन करें

स्टेप 2: सोशल मिडिया एकाउंट से लॉगिन करें जैसे- Google, Facebook, VK, Twitter, Apple ID और Huawei ID का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Ad

नोट: ध्यान रहे, इस प्लेटफार्म पर लॉगिन करने के लिए Guest ऑप्शन नहीं दिया हुआ है, उपर मौजूद ऑप्शन से ही खिलाड़ी लॉगिन कर सकता है।

 टेक्स्ट बॉक्स में कोड डालकर कन्फर्म करें
टेक्स्ट बॉक्स में कोड डालकर कन्फर्म करें

स्टेप 3: खिलाड़ी को स्क्रीन पर टेक्स्ट बॉक्स में कोड को पेस्ट करना होगा, उसके बाद कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।

Ad

स्टेप 4: यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद, खिलाड़ी को रिवार्ड के बारे में जानकारी ईमेल के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।

स्टेप 5: खिलाड़ी के Free Fire एकाउंट में रिवार्ड लगभग 24 घंटे में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

youtube-cover
Ad

ये भी पढ़ें:- Rahul Gamer की Free Fire ID, K/D रेश्यो, स्टैट्स, कुल सब्सक्राइबर्स, कमाई, व्यूज, और अन्य जानकारी


एरर

कुछ खिलाड़ियों को यह एरर देखने को मिल सकता है, इन सभी रिडीम कोड्स की एक्सपायर डेट होती है उसके पहले इनका उपयोग करें। यह कोड सिर्फ EU और यूरोप सर्वर वाला खिलाड़ी यूज कर सकता है वरना एरर देखने को मिलेगा।

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications