Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें 

There are many ways through which players can top-up diamonds in Free Fire (Image Source: ff.garena.com
There are many ways through which players can top-up diamonds in Free Fire (Image Source: ff.garena.com

Free Fire में डायमंड्स का उपयोग स्टोर सेक्शन में मौजूद सामान को खरीदने के लिए किया जाता है जैसे कैरेक्टर, पेट्स, गन्स, कपड़े, एलिट पास, एलिट बंडल है। बल्कि खिलाड़ियों को डायमंड्स खरीदने के लिए पैसे का इस्तेमाल करना पड़ता है। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप स्टेप-बाय-स्टेप कैसे करें बताने बाले हैं।


Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?

#1: इन गेम टॉप-अप

इन गेम टॉप-अप
इन गेम टॉप-अप

खिलाड़ी सीधे गेम के अंदर से डायमंड्स का टॉप-अप कर सकता है, निचे स्टेप्स का पालन करें:

डायमंड्स की बटन पर क्लिक करें
डायमंड्स की बटन पर क्लिक करें

स्टेप1: Garena Free Fire चालू करें, और सबसे उपर लेफ्ट साइड में मौजूद डायमंड्स के आइकॉन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: खिलाड़ी को स्क्रीन पर बेहत सारे टॉप-आप ऑप्शन दिखेंगे, पेमेंट के साथ डायमंड्स का चयन करें।

After the payment is successful, you will receive the diamonds in the game Enter the ID and select the diamond top-up
After the payment is successful, you will receive the diamonds in the game Enter the ID and select the diamond top-up

स्टेप 3: पेमेंट होने पर कुछ टाइम बाद खिलाड़ी की Free Fire ID में डायमंड्स ट्रांसफर हो जाएगें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स का टॉप-अप कहाँ से करें?


#2 - कोडशॉप

Coda shop (Image Credit: Codashop.com)
Coda shop (Image Credit: Codashop.com)

Free Fire में डायमंड्स टॉप-अप करने के लिए कोडशॉप सबसे फेमस वेबसाइट है। यह वेबसाइट खिलाड़ी को अच्छे और सस्ते टॉप-अप प्रदान करती है साथ ही डायमंड्स का टॉप-अप करने के लिए निचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: Codashop की आधिकारिक वेबसाइट के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।

टॉप-अप का चयन करें
टॉप-अप का चयन करें

स्टेप 2: Free Fire ऑप्शन का चयन करें, खिलाड़ी को बेहत सारे टॉप-अप स्क्रीन पर दिखेगें।

स्टेप 3: Free Fire ID डालने के बाद अपनी पसंद से टॉप-अप का चयन करें।

स्टेप 4: पेमेंट करने के बाद खिलाड़ी के Free Fire एकाउंट में डायमंड्स ट्रांसफर हो जाएगें।


#3 - गेम्स खरीदो

गेम्स खरीदो
गेम्स खरीदो

खिलाड़ी आसानी से गेम्स खरीदो से डायमंड्स खरीद सकता है, निचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:

स्टेप 1: GamesKharido की आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।

Facebook/Free Fire ID से लॉगिन करें
Facebook/Free Fire ID से लॉगिन करें

स्टेप 2: Free Fire पर क्लिक करें, फेसबुक/Free Fire ID से लॉगिन करें।

पेमेंट के साथ टॉप-अप का चयन करें
पेमेंट के साथ टॉप-अप का चयन करें

स्टेप 3: पेमेंट करने के साथ टॉप-अप का चयन करें।

पेमेंट करने के बाद कुछ समय में खिलाड़ी के Free Fire ID में डायमंड्स ट्रांसफर हो जाएगें।

Membership in Free Fire
Membership in Free Fire

खिलाड़ी के पास Free Fire में डायमंड्स पाने का दूसरा तरीका Membership है।

ये भी पढ़ें:- Free Fire टॉप-अप सेंटर: 100% डायमंड्स कैसे हासिल करें?

Edited by Sawan E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications