INSTA GAMER की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी

INSTA GAMER’s Free Fire ID, stats, K/D ratio and more

Free Fire काफी ज्यादा प्रसिद्ध गेम है और इसके प्लेस्टोर पर काफी ज्यादा डाउनलोड है। इस गेम को खेलने के साथ ही कुछ यूट्यूबर इस गेम की लाइव स्ट्रीम भी करते हैं। साथ ही गेमप्ले वीडियो भी डालते हैं। भारत में ये गेम काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और इस वजह से Free Fire के कई सारे कंटेंट क्रिएटर्स प्रसिद्ध है।

INSTA GAMER सबसे प्रसिद्ध मलयाली Free Fire कंटेंट क्रिएटर्स में से एक है। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं।


INSTA GAMER की Free Fire ID

INSTA GAMER की Free Fire ID 197218153 है और वो INFERNOZ.गिल्ड के लीडर भी है।

ये भी पढ़ें:- LetDa Hyper की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी


INSTA GAMER के स्टैट्स

करियर स्टैट्स

His lifetime statistics in Free Fire

INSTA GAMER ने 6526 स्क्वाड मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 866 में जीत मिली है। उनका जीत प्रतिशत 13.26 का है। साथ ही उन्होंने 12045 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.13 का रहा है। डुओ में भी उनका रिकॉर्ड काफी ज्यादा अच्छा रहा है। .

रैंक स्टैट्स

His ranked statistics in Free Fire

उन्होंने 346 स्क्वाड मैच खेले हैं और उन्हें 32 मैचों में जीत मिली है। 580 किल्स के साथ उनका K/D रेश्यो 1.85 का है। इसके अलावा उन्होंने डुओ में काफी कम मैच खेले हैं


उनका यूट्यूब चैनल

INSTA GAMER पिछले एक साल से यूट्यूब पर वीडियो बना रहे हैं। उन्होंने अगस्त 2019 में अपना सफर शुरू किया था। वो दो चैनल चलते हैं, जिनका नाम INSTA GAMER और INSTAGAMER LIVE है। वो इन चैनल्स पर Free Fire से जुडी हुई वीडियो डालते हैं।


उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स

INSTAGAMER के इंस्टाग्राम एकाउंट को देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire Gamer's Zone की ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications