Free Fire में स्क्वाड कैसे जॉइन करें?

Image Credits: ff.garena.com
Image Credits: ff.garena.com

Free Fire मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाला बैटल रॉयल गेम है, जिसे मिलियन लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है और हाल ही में Free Fire के डेवेल्पर्स ने नया अपडेट OB27 जारी किया है। लेकिन शुरुआत करने वाले खिलाड़ियों को पता नहीं रहता है, Free Fire में स्क्वाड मैच किस तरह जॉइन करें और दोस्तों के साथ खेलें इस आर्टिकल में हम स्टेप-बाय-स्टेप बताने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:- Bin Zaid की Free Fire ID, स्टैट्स, कुल सब्सक्राइबर्स, कमाई, व्यूज और अन्य जानकारी


Free Fire में स्क्वाड जॉइन करने के आसान तरीकें

खिलाड़ी स्क्वाड के साथ जॉइन होना चाहता है, तो भेजें गए टीम कोड से जॉइन करें, वरना स्क्रीन पर इनविटेशन को स्वीकार करें तो खिलाड़ी जॉइन हो जाएगा।

खिलाड़ी अगर रूम बनाकर स्क्वाड मैच खेलना चाहता है तो स्टोर सेक्शन से रूम कार्ड खरीदना पड़ेगा उसके बाद वह आसानी से दोस्तों के साथ स्क्वाड मैच खेल सकता है।

टीम कोड का इस्तेमाल करके किस तरह स्क्वाड जॉइन करें निचे स्टेप्स दी गई है:

स्टेप 1: Garena Free Fire को चालू करें, और इन्वाइट बटन पर क्लिक करें।

इन्वाइट बटन पर क्लिक करें
इन्वाइट बटन पर क्लिक करें

स्टेप 2: उसके बाद लेफ्ट में मौजूद फास्ट टीम पर क्लिक करने।

फास्ट टीम पर क्लिक करें
फास्ट टीम पर क्लिक करें

स्टेप 3: डायलॉग बॉक्स में टीम कोड डालने को बोलेगा।

कोड डालें
कोड डालें

स्टेप 4: टेक्स्ट में टीम कोड को डालें, और स्क्वाड को जॉइन करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?

नोट: अगर खिलाड़ी के द्वारा टीम कोड गलत डाला जाता है, तो वह जॉइन नही कर सकता।


Free Fire में स्क्वाड कैसे बनाए?

आप भी दूसरे खिलाड़ियों को बुलाकर स्क्वाड बना सकते हैं निचे दी गई स्टेप्स का पालन करें:

  • स्टेप 1: गेम को खोलें और राइट साइड में मौजूद इन्वाइट पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2: खिलाड़ी को स्क्रीन पर फ्रेंड लिस्ट दिख जाएगी, बुलाने के लिए + वाले बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अपनी रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद वह स्क्वाड में जॉइन हो जाएगा।
  • स्टेप 4: सभी खिलाड़ियों के द्वारा रेडी करने पर मैच को स्टार्ट कर सकते हैं।

(नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी शुरुआत करने वाले खिलाड़ियों के लिए है, लेकिन कुछ लोगों को इसके बारे में पहले से पता होगा)

Edited by Sawan E-Sports
Be the first one to comment