Garena Free Fire यह एक फेमस बैटल रॉयल गेम है, जिसे मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। इस गेम के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों को अनेक मोड्स प्रदान करते हैं। लेकिन, कुछ प्लेयर्स Free Fire की तरह बैटल रॉयल गेम्स की तलाश करते रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह 5 जबरदस्त एंड्राइड गेम्स के विकल्प पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire की तरह 5 जबरदस्त एंड्राइड गेम्स के विकल्प
#1 - Call of Duty: Mobile

Call of duty Mobile यह एक फेमस बैटल रॉयल शूटर गेम है, जिसे गूगल प्ले स्टोर पर 100 मिलियन खिलाड़ियों के द्वारा डाउनलोड किया गया है। इस गेम अदंर 5vs5 टीम डेथ मैच होता है। यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire और COD Mobile की तरह 100MB के अंदर 5 शानदार गेम्स के विकल्प
#2 - ScarFall: The Royale Combat

Free Fire की तरह इस बैटल रॉयल में अनेक हथियार मौजूद है, जिनका इस्तेमाल करके दुश्मनों को मार सकते हैं। इसके आलावा स्नाइपर भी मौजूद है। स्कारफॉल को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
#3 - Battle Royale: FPS Shooter

यह फेमस बैटल रॉयल गेम है, जो खिलाड़ियों को अच्छे कैरेक्टर्स प्रदान करता है। इस गेम के अंदर 30 प्रकार की गन्स मौजूद है, जो दुश्मनों से फाइट करने में मदद करती है। इस गेम को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
#4 - Battlefield Royale – The One

यह एक सर्वाइवल बैटल रॉयल गेम है, जिसमें 50 खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं। दुश्मनों से फाइट करने के लिए अच्छे कैरेक्टर्स भी मौजूद है। इस गेम का साइज 200MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
#5 - Battlelands Royale

Battlelands Royal काफी प्रभावित करने वाला गेम है। ये गेम लगभग 10 मिनट तक चलता है। इस गेम के अंदर 32 खिलाड़ी मौजूद होते हैं। इस गेम को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
नोट: इस आर्टिकल में एंड्रॉइड गेम्स के विकल्प पर नजर डाली है, जिन्हें खिलाड़ी डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire को एम्युलेटर्स का उपयोग करके PC और लैपटॉप पर कैसे खेल सकते हैं?