Free Fire विश्व का प्रसिद्व बैटल रॉयल गेम है, जिसे मोबाइल प्लेटफॉर्म पर खेला जाता है। लेकिन, कुछ खिलाड़ी गूगल प्ले स्टोर या इंटरनेट के माध्यम से बैटल रॉयल गेम्स की तलाश में रहते हैं। तो इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के लिए 5 बेहतरीन बैटल रॉयल गेम्स के विकल्प पर नजर डालने वाले हैं।
Free Fire की तरह एंड्रॉइड और iOS डिवाइस के लिए 5 बेहतरीन बैटल रॉयल गेम्स के विकल्प
#1 - PUBG Mobile Lite

PUBG Mobile Lite ये बैटल रॉयल गेम है, जिसे खिलाड़ी एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म पर खेलते हैं। इस गेम के डेवेल्पर्स खिलाड़ियों के लिए अच्छे ग्राफिक्स के साथ फीचर्स प्रदान करता है। इसके आलावा गेम के अंदर 60 खिलाड़ी उतरते है जो लास्ट तक सर्वाइव करता है उस खिलाड़ी का चिकन डिनर होता है।
एंड्रॉइड खिलाड़ी यहां क्लिक करें।
iOS खिलाड़ी यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 50MB के अंदर 3 जबरदस्त गेम्स के विकल्प
#2 - ScarFall – Royale Combat

ये गेम खिलाड़ियों के लिए जबरदस्त विकल्प है, स्कारफॉल को सभी खिलाड़ी एंड्रॉइड और iOS पर ऑफलाइन तरीके से खेल सकते हैं। ये दुश्मन से फाइट करने के लिए ताकतवर गन्स प्रदान करता है।
एंड्रॉइड खिलाड़ी यहां क्लिक करें।
iOS खिलाड़ी यहां क्लिक करें।
#3 - Warrior63 - Battle Royale 3D

यह एक फेमस बैटल रॉयल गेम है, जो 15 मिनिट तक चलता है। इस गेम के अंदर 4x4 KM का मैप मौजूद है। यह गेम आसानी से एंड्रॉइड और iOS डिवाइस में रन करता है।
एंड्रॉइड के लिए यहां क्लिक करें।
iOS के लिए यहां क्लिक करें।
#4 - Rocket Royale: PvP Survival

इस गेम खिलाड़ियों को अनोखे फीचर्स प्रदान करता है। इसके आलावा दुश्मन को डैमेज देने के लिए ताकतवर गन्स मौजूद है। इस गेम के अंदर सर्वाइव करने वाला खिलाड़ी विजेता होता है। नीचे डाउनलोड लिंक मौजूद है।
एंड्रॉइड के लिए यहां क्लिक करें।
iOS के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध 50MB के अंदर 3 बेहतरीन गेम्स के विकल्प
#5 - Cover Fire: Gun Shooting games

यह बैटल रॉयल गेम है, जिसमें खिलाड़ियों को स्नाइपर के विकल्प मिलते हैं। इस गेम को खिलाड़ी ऑफलाइन मोड पर खेल सकते हैं, इसके आलावा खिलाड़ियों के लिए कई मोड्स के विकल्प है।
एंड्रॉइड के लिए यहां क्लिक करें।
iOS के लिए यहां क्लिक करें।