Free Fire की तरह 100MB के अंदर 5 सबसे बेहतरीन ऑफलाइन गेम्स 

 Free Fire की तरह 5 गेम्स  (ff.garena.com)
Free Fire की तरह 5 गेम्स (ff.garena.com)

Garena Free Fire मोबाइल प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा खेले जाने वाला बैटल रॉयल है, जिसे खेलने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यता होती है। दरअसल अधिकांश लोगों के पास इंटरनेट मौजूद नहीं रहता है।

इसलिए वह निचे बताए गए ऑफलाइन गेम्स को ट्रॉय कर सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह 100MB के अंदर 5 सबसे बेहतरीन ऑफलाइन गेम्स के बारे में बताने वाले हैं।


Free Fire की तरह 100MB के अंदर 5 सबसे बेहतरीन ऑफलाइन गेम्स

खिलाड़ियों के लिए Free Fire की तरह 5 ऑफलाइन गेम्स निचे दिए गए है:

#1 - बैटल रॉयल 3D

बैटल रॉयल 3D
बैटल रॉयल 3D

इस बैटल रॉयल गेम में 4KM का मैप मौजूद है, जिसमें मल्टीप्ल ट्रैन, पहाड़, समुद्र शामिल है। यह गेम खेलते समय Free Fire जैसा महसूस होता है। यह गेम लगभग 15 मिनिट तक चलता है। इस गेम का साइज 99MB का है जिसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire kaise download karein: फ्री फायर डाउनलोड करने का आसान तरीका


#2 - PVP शूटिंग गेम

PVP शूटिंग गेम
PVP शूटिंग गेम

PVP शूटिंग बैटल रॉयल गेम Free Fire की याद दिलाता है, जिसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड से खेला जा सकता है। जहां खिलाड़ियों को ऑफलाइन में 20 मिशन्स करने को मिलते हैं साथ ही यह लोगों को 3D ग्राफिक्स प्रदान करता है। इस गेम का साइज 91MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है।


#3 - गन वॉर

गन वॉर
गन वॉर

यह गेम खिलाड़ियों को 50 प्रकार के हथियार देता है, जिसका उपयोग करके खिलाड़ी दुश्मनो को आसानी से मार सकता है। साथ ही खिलाड़ी को 124 टास्क मिशन्स भी पुरे करने पड़ते हैं। यह ऑफलाइन माध्यम से आसानी से खेला जा सकता है। इस गेम का साइज 62MB का है जिसे खिलाड़ी यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकता है।


#4 - बैटल रॉयल

बैटल शूटर
बैटल शूटर

यह एक Free Fire की तरह बैटल शूटर गेम है जिसमें FPS मोड मौजूद है। यहां खिलाड़ियों के लिए 30 हथियार के विकल्प मौजूद है जिनका उपयोग करके दुश्मनो को मार सकते हैं। इस गेम का साइज 75MB का है जिसे खिलाड़ी यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile India वर्जन के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी


#5 - N.O.V.A लेगेसी

N.O.V.A लेगेसी
N.O.V.A लेगेसी

Free Fire की तरह इस गेम के अंदर भी टीम डेथ मैच मौजूद है। इसमें स्टोरी मोड का भी विकल्प है और इसे ऑफलाइन माध्यम से खेला जा सकता है। इसमें खिलाड़ियों को काफी बेहतर कैरेक्टर्स मिल सकते हैं। इस गेम का साइज 47MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड किया जा सकता है।