Free Fire एक फेमस बैटल रॉयल गेम है, जो खिलाड़ियों को कलरफुल ग्राफिक्स और अनोखे कैरेक्टर्स के विकल्प प्रदान करता है। लेकिन, Garena Free Fire को एंड्रॉइड मोबाइल पर खेलने के लिए स्टोरेंज की जरूरत होती है। दरअसल कुछ प्लेयर्स के मोबाइल में स्टोरेंज कम होने के कारण Free Fire का मजा नहीं ले पाते हैं, और गूगल प्ले स्टोर पर Free Fire की तरह बैटल रॉयल गेम सर्च करते रहते हैं। तो इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह 300MB के अंदर 5 अच्छे गेम्स जिन्हें खिलाड़ी एंड्रॉइड मोबाइल पर खेल सकते हैं बताने वाले हैं।
Free Fire की तरह 300MB के अंदर 5 अच्छे गेम्स जिन्हें खिलाड़ी एंड्रॉइड मोबाइल पर खेल सकते हैं
#1 - मॉडर्न फायर - बैटल रॉयल और शूटिंग गेम
यह एक Free Fire की तरह बैटल रॉयल गेम है, जो खिलाड़ियों को अनोखी गन्स प्रदान करता है। ये कार्टून की तरह कैरेक्टर्स प्रदान करता है। स्नाइपर प्लेयर्स के लिए भी बेहतर विकल्प है। फन करने के लिए अनेक मोड्स उपलब्ध है। मॉडर्न फायर की साइज 230MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह iOS डिवाइस के लिए 5 शानदार गेम्स के विकल्प
#2 - ब्लड राइवल - सर्वाइवल बैटलग्राउंड FPS शूटर
ब्लड राइवल खिलाड़ियों को शानदार ग्राफिक्स, ऑडियो, और गन्स प्रदान करता है। इस गेम को खेलते समय Free Fire की तरह महसूस होता है। ब्लड राइवल का साइज 192MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
#3 - प्ले फायर रॉयल - फ्री ऑनलाइन शूटिंग गेम्स
प्ले फायर रॉयल खिलाड़ियों को अच्छे कैरेक्टर्स प्रदान करता है, जिसे खेलते समय Free Fire के वाइब्स आते हैं। अन्य बैटल रॉयल की तरह शानदार मोड्स के विकल्प मौजूद है। जैसे ज़ोंबी मोड है। प्ले फायर रॉयल 146MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
#4 - बैटललैंड्स रॉयल
Free Fire की तरह इस गेम के अंदर खिलाड़ियों के लिए कार्टून की तरह करक्टेर्स के विकल्प मौजूद है। बैटललैंड्स रॉयल गेम के अंदर 32 खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस गेम का साइज 111MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
#5 - बैटल रॉयल - FPS शूटर
बैटल रॉयल FPS शूटर गेम खिलाड़ियों को काफी तरह की गन प्रदान करता है। इन हथियार का इस्तेमाल करके अच्छे किल्स कर सकते हैं जैसे ऑटो गन, स्नाइपर गन जैसे विकल्प है। इस गेम का साइज 75MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
नोट: इस कंटेंट में Free Fire की तरह 5 अच्छे गेम्स के विकल्प पर नजर डाला है, जिसे खिलाड़ी डाउनलोड करके एंड्रॉइड मोबाइल पर खेल सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Free Fire vs PUBG Mobile Lite: दोनों गेम्स में क्या अंतर है?