Free Fire की तरह 5 शानदार बैटल रॉयल गेम्स के विकल्प 

Free Fire की तरह शानदार गेम्स
Free Fire की तरह शानदार गेम्स

Garena Free Fire दुनिया का फेमस गेम है, और सभी खिलाड़ी बैटल रॉयल गेम्स खेलना पसंद करते हैं। इस गेम को 500+ मिलियन से ज्यादा खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया है। प्लेयर्स ज्यादातर एंड्रॉइड और iOS प्लेटफॉर्म पर गेम्स खेलना पसंद करते हैं। लेकिन, खिलाड़ी गूगल प्ले स्टोर पर बैटल रॉयल को ढूढ़ते रहते हैं। खैर, इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह 5 शानदार बैटल रॉयल गेम्स के विकल्प पर नजर डालें वाले हैं।


Free Fire की तरह 5 शानदार बैटल रॉयल गेम्स के विकल्प

#5 Cyber Hunter

 Cyber Hunter
Cyber Hunter

साइबर हंटर शूटिंग गेम है, जिसने कॉम्पटेटिव फिल्ड में खास जगह बनाई है। यह Free Fire की तरह गेम है जिसमें दुश्मनो से फाइट करना पड़ता है। साइबर हंटर की साइज 2GB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 3 गेम्स जिन्हें खिलाड़ी खेल सकते हैं


#4 Battlelands Royale

 Battlelands Royale
Battlelands Royale

बटलैंड्स रॉयल गेम यह एक बैटल रॉयल गेम है। इस गेम के अंदर 32 खिलाड़ी उपलब्ध होते हैं। दरअसल, इस गेम में खिलाड़ी स्क्वाड और सोलो मोड खेल सकते हैं। बटलैंड्स रॉयल को 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस गेम की साइज 108MB है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।


#3 PUBG Mobile Lite

PUBG Mobile Lite
PUBG Mobile Lite

PUBG Mobile Lite दुनिया का सबसे फेमस बैटल रॉयल गेम है। यह गेम आसानी से 2GB वाले मोबाइल में रन करता है। यह गेम लगभग 20 मिनिट तक चलता है जिसमें हवाई जहाज से 60 खिलाड़ी उतरते हैं। इस गेम की साइज 541MB की है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।


#2 Call of Duty Mobile

 Call of Duty Mobile
Call of Duty Mobile

COD यह एक फेमस बैटल रॉयल गेम है, जिसे 150 मिलियन खिलाड़ियों ने डाउनलोड किया है। इस गेम के अंदर टीम डेथ मैच 5vs5 होता है। यह खिलाड़ियों को अच्छे हथियार प्रदान करता है। इस गेम की साइज 1.6GB का है, जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।

ये भी पढ़ें:- Garena Free Fire में OB27 अपडेट के बाद सबसे अच्छा कैरेक्टर कौन-सा है?


#1 PUBG Mobile

PUBG Mobile

PUBG Mobile यह बैटल रॉयल गेम है जिसे पूरी दुनिया के खिलाड़ी पसंद करते हैं। यह खिलाड़ियों को अच्छे मोड प्रदान करता है TDM Mode, Evoground Mode, Classic Mode साथ ही हाई ग्राफिक्स मौजूद है। इस गेम का एक क्लासिक मैच लगभग 30 मिनिट से ज्यादा चलता है। PUBG Mobile में 100 खिलाड़ी हवाई जहाज से उतरते हैं जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।

Edited by Sawan E-Sports