Garena Free Fire भारतीय खिलाड़ियों के द्वारा खेले जाने वाला फेमस बैटल रॉयल गेम है। लेकिन, इस गेम को खेलने लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। दरअसल, इस आर्टिकल में हम Free Fire की तरह एंड्रॉइड मोबाइल के लिए 3 अच्छे ऑफलाइन गेम्स के विकल्प बताने वाले हैं जिन्हें खिलाड़ी इस्तेमाल करें।
Free Fire की तरह एंड्रॉइड मोबाइल के लिए 3 अच्छे ऑफलाइन गेम्स के विकल्प
यहां पर खिलाड़ियों के लिए 3 सबसे अच्छे ऑफलाइन गेम्स के विकल्प बताने वाले हैं जिनका साइज काफी कम है।
#1 - Heroes Strike
Heroes Strike यह एक ऑफलाइन बैटल रॉयल गेम है, जिसमें काफी ताकतवर कैरेक्टर्स के विकल्प मौजूद है। इसमें काफी अच्छी गन स्किन्स और अरेना मोड भी उपलब्ध है। इस गेम के अंदर कुल 12 खिलाड़ी मौजूद होते हैं। Heroes Strike गेम का साइज 99MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire की तरह 50MB के अंदर 3 अच्छे गेम्स जिन्हें खिलाड़ी एंड्रॉइड मोबाइल पर खेल सकते हैं
#2 - PVP Shooting
PVP शूटिंग यह एक बेहतर बैटल रॉयल गेम है, जो Free Fire की तरह फीचर्स प्रदान करता है। यह खिलाड़ियों को 20 मिशन भी प्रदान करता है जिन्हें पुरे करने पर खिलाड़ियों को अच्छे रिवॉर्ड मिलते हैं। इस गेम के अंदर दोस्तों को इन्वाइट करने का फीचर्स भी मौजूद है। PYV शूटिंग का साइज 88MB है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
#3 - Desert Battleground
यह गेम Free Fire के कालाहारी मैप की तरह है जिसमें काफी अच्छे फीचर्स मौजूद है। Desert बैटलग्राउंड खिलाड़ियों को काफी अच्छे हथियार प्रदान करता है जिनका उपयोग करके अच्छे किल्स किये जा सकते हैं। इस गेम का साइज 98MB का है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड करें।
Free Fire की तरह यह तीनो गेम्स 100MB के अंदर है जिन्हें एंड्रॉइड मोबाइल में आसानी से खेला जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Chrono कैरेक्टर के साथ पेट्स जोड़ने के 5 खास विकल्प