Sportskeeda ने हां ही में बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि वो Free Fire Sportskeeda Invitational प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले हैं। इसकी कुल इनामी राशि ₹50,000 रहने वाली हैं। Free Fire Sportskeeda Invitational प्रतियोगिता का फॉर्मेटये प्रतियोगिता दो हिस्सों में बांटी गई है। यहां लीग स्टेज का आयोजन 13 फरवरी को होगा वहीं 14 फरवरी 2021 को फाइनल्स होंगे। कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी और 12 फाइनल्स के लिए आगे जाएंगी। साथ ही दोनों ग्रुप्स की टीमें 4 मुकाबले खेलेंगी। फाइनल्स में टॉप 12 टीमों के बीच 6 मैच होंगे इनामी राशिजीतने वाली टीम को ₹25,000 रूपये मिलेंगे। दूसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को ₹15,000 हजार मिलेंगे वहीं तीसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को ₹10,000 दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों की लिस्ट ग्रुप ATotal GamingGalaxy RacerEnigma GamingUngraduate Gamer6 senseLokesh Gamerये भी पढ़ें:- Free Fire में डायमंड्स सही तरह से उपयोग कैसे करें? Happy prince GamingJiggs OfficialSCS gamer4 UnknownNon-Stop GamingVillian Gamingग्रुप BMutantzAnkush ffGyan GamingNayeem AlamCRP gamingFORCE 1 ESPORTSNoble ESPORTSDev AloneAs GamingKar98k ArmyTSG ArmyTeam ChaosFree Fire Sportskeeda Invitational का शेड्यूल:लीग स्टेज (पहला दिन): 13 फरवरी , 2021 दोपहर 1 बजे ग्रुप Aमैच 1 - बरमूडामैच 2 - पुर्गाटोरीमैच 3 - कालाहारीमैच 4 - बरमूडाग्रुप Bमैच 1 - बरमूडामैच 2 - पुर्गाटोरीमैच 3 - कालाहारीमैच 4 - बरमूडाफाइनल्स: 14 फरवरी, 2021 दोपहर 1 बजे मैच 1 - बरमूडामैच 2 - पुर्गाटोरी मैच 3 - कालाहारीमैच 4 - बरमूडामैच 5 - पुर्गाटोरीमैच 6 - कालाहारीFree Fire Sportskeeda Invitational प्रतियोगिता को कहाँ देखा जा सकता है?इस प्रतियोगिता की लाइव स्ट्रीमिंग Sportskeeda के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर होगी। इस इवेंट में सारे ही बड़े प्रोफेशनलप्लेयर्स नजर आएंगे। ऐसे में यहां कई खास चीज़े देखने को मिल सकती हैं। View this post on Instagram A post shared by Sportskeeda Esports (@sportskeedaesports)ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile Lite की तरह iOS के लिए 5 सबसे अच्छे बैटल रॉयल गेम्स