Free Fire में Notora कैरेक्टर के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी

Notora
Notora

Garena Free Fire काफी प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम है और ये अपने अलग फीचर्स के लिए सबसे अनोखा साबित होता है। गेम में अलग-अलग तरह के कैरेक्टर्स है जिन्हें मैचों के दौरान उपयोग किया जा सकता है। Notora काफी प्रसिद्ध कैरेक्टर है।

Ad

Free Fire में Notora कैरेक्टर के बारे में छोटी-बड़ी हर जानकारी

Notora की मुख्य ताकत "Racker’s Blessing" है। दरअसल, गाडी चलाते समय ये हर 4.5 सेकंड्स में सारे सदस्यों की 5 HP बढ़ती हैं। अगर इसे लेवल 8 तक लेकर जाया जाए तो कूलडाउन 2 सेकंड्स का हो जाता है। बड़ी बात ये है कि इफ्केट टिकता नहीं है।

हर एक कैरेक्टर की तरह ही Notora के पास भी कैरेक्टर सेट है। इसका नाम मोटरसाइकल सेट है और इसके इन-गेम स्टोर द्वारा पाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- FAU-G गेम की रिलीज डेट को लेकर आए कई सारे सवाल, नवंबर में हुआ था रिलीज का ऐलान


Free Fire में Notora कैरेक्टर को कैसे खरीदे सकते हैं?

खिलाडी इस कैरेक्टर को 499 डायमंड्स में पा सकते हैं। आप इन स्टेप्स का पालन करके कैरेक्टर को पा सकते हैं:

स्टेप 1: Garena Free Fire खोलें और लॉबी स्क्रीन पर स्टोर के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टोर के विकल्प को चुनें
स्टोर के विकल्प को चुनें

स्टेप 2: इन-गेम शॉप खुलने के बाद खिलाडियों को कैरेक्टर के टैब पर क्लिक्स करना है।

Ad
कैरेक्टर पर क्लिक करें
कैरेक्टर पर क्लिक करें

स्टेप 3: नीचे जाएं और Notora को ढूंढकर पर्चेस के विकल्प पर क्लिक करें।

Ad
'Notora' को शॉप में ढूंढें
'Notora' को शॉप में ढूंढें

स्टेप 4: एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा और यहां आपको कन्फर्म करना है। इसके बाद आपके एकाउंट में से डायमंड्स कट जाएंगे।

Ad
एक डायलॉग खुलेगा और यहां आपको कन्फर्म करना है
एक डायलॉग खुलेगा और यहां आपको कन्फर्म करना है

इसके बाद आप Notora को कैरेक्टर सेक्शन में से उपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Free Fire में Games Kharido, Coda Shop और SEAGM से डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें?

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications