यह एक फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, जिन्हें अधिकांश लोग देखना पसंद करते हैं। इस यूट्यूबर ने कुछ समय पहले ही चैनल की शुरुआत की है। View this post on Instagram A post shared by Pirotes Gaming YT (@its_pirotes)खैर, इस आर्टिकल में हम Pirotes Gaming की Free Fire ID, स्टैट्स, कमाई, कुल सब्सक्राइबर्स, व्यूज और अन्य जानकारी बताने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- Free Fire के अंदर डायमंड्स का टॉप-अप कैसे करें? Pirotes Gaming की Free Fire IDउनकी Free Fire ID 744036475 हैउनके Free Fire स्टैट्सकरियर स्टैट्सकरियर स्टैट्सPirotes Gaming ने Free Fire स्क्वाड मोड में 11,628 स्क्वाड मैच खेले हैं साथ ही उन्होंने 2,909 में जित हासिल की है। उन्होंने अभी तक 36,217 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 4.15 का है। उन्होंने डुओ मोड में 1,382 मैच खेलकर 152 में जित दर्ज की है। उनका K/D रेश्यो 2.11 का है साथ ही उन्होंने 2,596 किल्स कर चुके हैं। इस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 592 मैच खेलकर 69 में जित हासिल की है। साथ ही इस खिलाड़ी ने 1,453 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.78 का है। View this post on Instagram A post shared by Pirotes Gaming YT (@its_pirotes)रैंक स्टैट्सरैंक स्टैट्सइस खिलाड़ी ने Free Fire रैंक मोड में 137 स्क्वाड मैच खेलकर 24 में जित हासिल की है। साथ ही उन्होंने 296 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 2.62 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 37 मैच खेलकर 62 किल्स कर चुके हैं उनका K/D रेश्यो 1.68 का है। उन्होंने सोलो मोड में 15 मैच खेलकर 1 में जित हासिल की है। उनका K/D रेश्यो 1.50 का है, और इस खिलाड़ी ने अभी तक 21 किल्स कर चुके हैं।(नोट: इस आर्टिकल में खिलाड़ी के स्टैट्स वर्तमान के लिए आधारित है, जिसे भविष्य में कभी भी बदल सकते हैं, क्योंकि यह खिलाड़ी गेम रोज खेलते हैं) कमाईPirotes Gaming की कमाईसोशल ब्लेड के अनुसार Pirotes Gaming की यूट्यूब से महीने की कमाई $667 से $10.7K है, साथ ही उनकी साल भर की कमाई लगभग $8K से $128K है।ये भी पढ़ें:- Free Fire को टीसेंट गेमिंग एम्यूलेटर की मदद से PC और Laptop पर किस प्रकार खेलें? उनका यूट्यूब्स चैनलइस खिलाड़ी ने चैनल की शुरुआत 2019 में की थी फिलहाल उनके चैनल पर 263K सब्सक्राइबर्स है, उन्होंने अभी तक 290 वीडियोस डाल चुके हैं। उनके चैनल पर पिछले 30 दिनों में 13K सब्सक्राइबर्स और 2.66 मिलियन व्यूज आए है। यहां क्लिक करके चैनल को चैक कर सकते हैं।सोशल मिडिया एकाउंटइंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें।डिस्कॉर्ड से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।