Free Fire पिछले 3 सालों में काफी ज्यादा नाम कमा चुका है। ये गेम हर दिन नए फैंस बनाते जा रहा है। गेम ने नए अपडेट्स भी आते रहते हैं। कई सारे खिलाडी गेम में स्टाइलिश नाम रखने की इच्छा रखते हैं लेकिन उन्हें नाम ढूंढने का तरीका नहीं पता रहता। ऐसे में आप इस आर्टिकल में सारी जानकारी हासिल कर पाएंगे।
Free Fire के लिए स्टाइलिश नाम कैसे बनाते हैं?
अगर आपको अनोखे इन-गेम नेम चाहिए तो आप fancytexttool.com, fancytextguru.com, और lingojam.com जैसे वेबसाइट ट्राय कर सकते हैं। आप साधारण कीबोर्ड से इस तरह के फोंट्स और सिम्बॉल नहीं पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- PUBG Mobile में नाम के अंदर स्टाइलिश सिम्बॉल्स कैसे डालें?
आप पर दी गयी कोई भी वेबसाइट खोलकर इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं।
स्टेप 1: ऊपर बताई गयी कोई भी वेबसाइट को खोलें।
स्टेप 2: टेक्स्ट डालने की जगह में अपना नाम डालें और आपके सामने अलग-अलग तरीके के नतीजे आ जाएंगे। आप कोई भी एक विकल्प को चुन सकते हैं।
स्टेप 3: उस नाम को कॉपी करें और गेम को खोलकर नए डालें।
Free Fire में अपना नाम कैसे बदलें?
पहली बार Free Fire एकाउंट बनाने के बाद आपको अपना निकनेम सेट करना होता है। ऐसे में अगर आप फिर नाम बदलना चाहते हैं तो इन स्टेप्स का पालन करें। ध्यान रहें कि Free Fire में नाम बदलने के लिए 390 डायमंड्स की जरूरत होती है।
- स्टेप 1: Free Fire एकाउंट खोलें और प्रोफाइल बटन पर क्लिक करें।
- स्टेप 2: आपकी प्रोफाइल खुल जायेगी। इसके बाद नेम चेंज के विकल्प पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: एक विकल्प खुल जाएगा और आपका नाम डालने के लिए कहेगा।
- स्टेप 4: नाम पेस्ट करने के बाद उसे सेव करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में खिलाड़ियों के लिए 50 शानदार नाम