PUBG Mobile में नाम के अंदर स्टाइलिश सिम्बॉल्स कैसे डालें?

PUBG Mobile
PUBG Mobile

PUBG Mobile सबसे प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम्स में से एक है। हर कोई इस गेम को खेलना पसंद करता है। PUBG Mobile में खिलाडी हमेशा अनोखे और शानदार इन-गेम नेम्स की तलाश करते हैं, जिसमें सिम्बॉल्स और अलग-अलग तरीके के फोंट्स मौजूद हो, जिससे वो अन्य खिलाड़ियों से अलग नजर आएं।

अक्सर खिलाडी शुरुआत में ID बनाते समय नाम पर ध्यान नहीं देते लेकिन इसे बाद में रिनेम कार्ड की मदद से बदला जा सकता है।

ये भी पढ़ें- M416 VS Beryl M762: PUBG Mobile में कौन-सी गन बेहतर है?

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि किस तरीके से आप PUBG Mobile के इन-गेम नेम में स्टाइलिश सिम्बॉल्स को जोड़ सकते हैं।


PUBG Mobile में नाम के अंदर स्टाइलिश सिम्बॉल्स कैसे डालें?

साधारण कीबोर्ड से खिलाडी स्टाइलिश सिम्बॉल्स नहीं पा सकते हैं। इस,इ लिए कुछ वेबसाइट का उपयोग करना होगा। आप अपने इन-गेम नेम में सिम्बॉल्स जोड़ने के लिए इन वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं:

  • coolsymbol.com
  • gypu.com
  • fsymbol.com
  • fancytexttool.net
  • fancytextguru.com

ये भी पढ़ें:- M416 VS M16A4: PUBG Mobile में कौन-सी गन बेहतर है?

इन स्टेप्स की मदद से आप सिम्बॉल को PUBG Mobile के नाम में जोड़ सकते हैं:

स्टेप 1: कोई भी एक वेबसाइट खोलें और कोई भी चिन्ह चुनें।

स्टेप 2: PUBG Mobile को खोलें और इन्वेंटरी में जाएं।

स्टेप 3: सबसे अंतिम विकल्प पर जाएं।

स्टेप 4: रीनेम कार्ड पर क्लिक करें और इसके बाद यूज़ बटन पर क्लिक करें। एक पॉप-अप खुल जाएगा और इसके बाद आपको अपना नया नाम डालना है।

स्टेप 5: नाम और सिम्बॉल को साथ में डालने के बाद OK के बटन पर क्लिक करें।

आपका नाम सिम्बॉल के साथ आ जाएगा। इसके अलावा आप एक दिन में एक ही कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Free Fire vs PUBG Mobile Lite: कौनसा गेम 2GB रैम वाले फोन्स के लिए बेहतर है?