Total Gaming प्रतियोगिता असल में एक Free Fire इवेंट है जिनसे Booyah द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। Total Gaming टूर्नामेंट की इनामी राशि 2,00,000 रूपये है। इसकी शुरुआत 12 दिसंबर को हुई थी और ये 26 दिसंबर तक चलेगी।
Total Gaming टूर्नामेंट के क्वालीफायर्स में 36 टीमें थी और उन्हें (A, B, C) नाम के तीन ग्रुप में बांटा गया था। तीनों सेट्स में 6 स्क्वाड गेम्स हुए हैं जहां हर ग्रुप को टॉप 3 टीमें आगे जाएगी। चौथे से लेकर सातवें स्थान तक की टीमों को एक और चांस मिलेगा।
Total Gaming Free Fire टूर्नामेंट के ग्रैंड फाइनल्स के लिए क्वालीफाई हुई टीमों की लिस्ट:-
1. GZ Army (ग्रुप A विजेता)
2. Subrata (ग्रुप A)
3. Slumber Queen (ग्रुप A)
4. TSG Mann (ग्रुप B विजेता)
5. Boss Official (ग्रुप B)
6. TSG Daksh and Abhee (ग्रुप B)
7. Team Elite (ग्रुप C विजेता)
8. 4 Unkown (ग्रुप C)
9. 4G Gamers (ग्रुप C)
Total Gaming Free Fire टूर्नामेंट के प्ले-इन्स के लिए क्वालीफाई हुई टीमें:-
1. Team Hind (ग्रुप A)
2. TGB (ग्रुप A)
3. Tonde Gamer (ग्रुप A)
4. Gaming Girl (ग्रुप A)
5. Helping Gamer (ग्रुप B)
6. Game Flame (ग्रुप B)
7. Casual Gaming (ग्रुप B)
8. Itz Kabbo (ग्रुप B)
9. UG Empire (ग्रुप C)
10.The Mafia Gang (ग्रुप C)
11. Call us Lords (ग्रुप C)
12. Total Gaming Esports (ग्रुप C)
Total Gaming टूर्नामेंट के क्वालीफायर्स की अंकतालिका:-
ग्रुप A :-
ये भी पढ़ें:- 4 Unknown Lvl बने Free Fire Battle Arena: सीजन 2 के चैंपियंस
ग्रुप B:-
ग्रुप C :-
इस प्रतियोगिता का आयोजन Booyah India के आधिकारिक चैनल पर होगा। दृश्यों के पास भी 50,000 डायमंड्स तक जीतने का मौका होगा। ग्रैंड फाइनल्स का आयोजन 26 दिसंबर को होने वाला है।
ये भी पढ़ें;- Free Fire में खिलाडियों के लिए स्टाइलिश नामों के 40 शानदार विकल्प