RUOK FF की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी

RUOK FF
RUOK FF

RUOK FF दुनिया के सबसे प्रसिद्ध Free Fire कंटेंट क्रिएटर है। इस आर्टिकल में हम उनकी Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं।

Ad

RUOK FF’s Free Fire ID

RUOK FF की Free Fire ID 261109577 है और उनका इन-गेम नेम IMPACT999 PS है। साथ ही वो PERFECTSHOT गिल्ड के सदस्य है।


RUOK FF के स्टैट्स

करियर स्टैट्स

Lifetime stats

RUOK FF ने 6259 स्क्वाड गेम्स खेले हैं और इसमें से उन्हें 2600 में जीत मिली है। उन्होंने कुल 30412 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 8.31 का रहा है।

Ad

इसके अलावा उन्होंने 2434 डुओ मैच खेले हैं और इसमें उन्हें 983 में जीत मिली है। उन्होंने अबतक 11993 किल्स किये हैं और इसमें उनका K/D रेश्यो 8.27 का रहा है। सोलो में उन्होंने 1633 गेम्स खेले हैं और इसमें से उन्हें 502 में जीत मिली है।

रैंक स्टैट्स

Ranked stats

इस सीजन में RUOK FF ने सिर्फ स्क्वाड और डुओ मैच खेले हैं। इस खिलाडी ने 443 स्क्वाड मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 315 मैचों में जीत मिली है। उनका K/D रेश्यो 15.48 का है।

Ad

RUOK FF ने डुओ में खेले गए 224 मैचों में से 140 में जीत दर्ज की है। इस दौरान उनका K/D रेश्यो 14.37 का रहा है।


उनका यूट्यूब चैनल

RUOK FF ने जनवरी 2019 से यूट्यूब के सफर की शुरुआत की थी। उनके अबतक 2.23 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए हैं और उन्होंने 114 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं। साथ ही उन्होंने अपने चैनल पर 51 वीडियो डाली है। आप यहां क्लिक करके उनके यूट्यूब चैनल को देख सकते हैं।


उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स

RUOK FF अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर एक्टिव रहते हैं।

RUOK FF के इंस्टाग्राम एकाउंट को देखने के लिए यहां क्लिक करें।

RUOK FF के फेसबुक एकाउंट को देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:- Free Fire Gamer's Zone की ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो और अन्य जानकारी

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications