Sooneeta Gamer यह एक फेमस फीमेल Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, उनके चैनल पर मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। View this post on Instagram A post shared by Sunita Thapa Magar (@sooneetathapamgr)खैर, इस आर्टिकल में हम Sooneeta की Free Fire ID, स्टैट्स, कमाई, कुल सब्सक्राइबर्स, व्यूज, और अन्य जानकारी के बारे में बात करने वाले हैं।Sooneeta की Free Fire ID और रियल नामउनकी Free Fire ID 131311296 है, और उनका रियल नाम Sunita Thapa Magar है।Sooneeta Gamer के Free Fire स्टैट्सकरियर स्टैट्सकरियर स्टैट्सFree Fire में sooneeta gamer ने 19,876 मैच खेलकर 4,560 में जित हासिल की है। साथ ही उन्होंने 46,768 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.05 का है। उन्होंने Free Fire डुओ मोड में 1,889 मैच खेलकर 290 में जित दर्ज की है। उनका K/D रेश्यो 2.13 का है और उन्होंने अभी तक 3,403 किल्स कर चुके हैं। इस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 881 मैच खेलकर 63 में जित दर्ज की है। साथ ही उन्होंने 1,371 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 1.68 का है।ये भी पढ़ें:- Free Fire में फ्रेंड रिक्वेस्ट कैसे भेज सकते हैं? रैंक स्टैट्सरैंक स्टैट्सइस यूट्यूबर ने Free Fire रैंक मोड में सबसे ज्यादा 537 मैच खेलकर 104 में जित दर्ज की है। उन्होंने 1,712 किल्स कर चुके हैं और उनका K/D रेश्यो 3.95 का है। उन्होंने डुओ मोड में 14 मैच खेलकर 1 में जित दर्ज की है। उनका K/D रेश्यो 2.38 का है और उन्होंने अभी तक 31 किल्स कर चुके हैं। साथ ही सोलो मोड में 0 मैच है।कमाईsooneeta की कमाई (Image credit: Social Blade)सोशल ब्लेड के अनुसार sooneeta gamer की यूट्यूब से महीने की कमाई $6.6K से $104.9K है, साथ ही उनकी साल भर की कमाई लगभग $78.7K से $1.3 मिलियन है।उनका यूट्यूब चैनलइस फीमेल यूट्यूबर ने चैनल की शुरुआत 2018 में करी थी, फिलहाल उनके चैनल पर 4 मिलियन सब्सक्राइबर्स होने वाले हैं। साथ ही उन्होंने चैनल पर 664 वीडियोस डाल चुके हैं, और उनके चैनल पर व्यूज 303,655,951 आए है। यहां क्लिक करके उनके चैनल को चैक किया जा सकता है।ये भी पढ़ें:- Rahul Gamer की Free Fire ID, K/D रेश्यो, स्टैट्स, कुल सब्सक्राइबर्स, कमाई, व्यूज, और अन्य जानकारी उनके सोशल मिडिया एकाउंट View this post on Instagram A post shared by Sunita Thapa Magar (@sooneetathapamgr)फेसबुक: यहां क्लिक करें।इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें।फेसबुक पेज: यहां क्लिक करें।डिस्कॉर्ड से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।