Sportskeeda Free Fire Invitational का शेड्यूल और दर्शकों के लिए इनाम की पूरी जानकारी

Free Fire Sportskeeda Invitational
Free Fire Sportskeeda Invitational

Sportskeeda कुछ ही समय बाद Free Fire Invitational टूर्नामेंट का देखने को मिलेगा। हर कोई इसके लिए उत्साहित रहने वाला है। इस प्रतियोगिता में 24 प्रसिद्ध टीमें Total Gaming Esports, Galaxy Racer, TSG Army आदि शामिल है और इसकी इनामी राशि ₹50,000 रूपये है।

इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है जहां एक ग्रुप में 12 टीमें होगी। हर ग्रुप की टॉप 6 टीमें फाइनल्स में जाएगी जिसका आयोजन 14 फरवरी को होगा।


Free Fire Sportskeeda Invitational का पूरा शेड्यूल:

Free Fire Sportskeeda Invitational का शेड्यूल:

लीग स्टेज (पहला दिन): 13 फरवरी , 2021 दोपहर 1 बजे

ग्रुप A

मैच 1 - बरमूडा

मैच 2 - पुर्गाटोरी

मैच 3 - कालाहारी

मैच 4 - बरमूडा

ग्रुप B

मैच 1 - बरमूडा

मैच 2 - पुर्गाटोरी

मैच 3 - कालाहारी

मैच 4 - बरमूडा

फाइनल्स: 14 फरवरी, 2021 दोपहर 1 बजे

मैच 1 - बरमूडा

मैच 2 - पुर्गाटोरी

मैच 3 - कालाहारी

मैच 4 - बरमूडा

मैच 5 - पुर्गाटोरी

मैच 6 - कालाहारी

इस प्रतियोगिता की लाइव स्ट्रीमिंग Sportskeeds Esports के यूट्यूब चैनल पर होगी। इस दौरान Gaming Aura और Maxtern कास्टिंग करते हुए नजर आएंगे।


दर्शकों के लिए इनाम:-

जो भी 13 और 14 फरवरी को प्रसारण देखेगा, इसके पास DJ Alok हासिल करने के मौके रहेंगे। इसके लिए आपको स्ट्रीम को लाइक करना है, साथ ही 2 हजार लाइक्स पर 5 Dj Alok दिए जाएंगे और इसकी संख्या बढ़ती जाएगी।

2 हजार लाइक्स - 5 DJ Alok

10 हजार लाइक्स - 10 DJ Alok

25 हजार लाइक्स - 25 DJ Alok

50 हजार लाइक्स - 50 DJ Alok

100 हजार लाइक्स - 100 DJ Alok

300 हजार लाइक्स - 300 DJ Alok

ये भी पढ़ें:- Sportskeeda Free Fire Invitational: शेड्यूल, फॉर्मेट, टीमें, इनामी राशि और लाइव स्ट्रीमिंग से जुडी सारी जानकारी

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications