SWAM यह फेमस Free Fire कंटेंट क्रिएटर है, जिनके चैनल पर 1.21 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद है। यह खिलाड़ी उनके यूट्यूब चैनल पर अच्छे वीडियोस अपलोड करते हैं। इस खिलाड़ी का रियल नाम Joy Sahu है।
लेकिन, इस आर्टिकल में हम SWAM की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, और अन्य जानकारी पर नजर डालने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- B2K's (Born2Kill) की Free Fire ID, स्टैट्स, K/D रेश्यो, और अन्य जानकारी
SWAM की Free Fire ID
उनकी Free Fire ID 260224918 है।
SWAM के Free Fire स्टैट्स
करियर स्टैट्स
SWAM ने Free Fire में 11,507 स्क्वाड मैच खेलकर 1,996 में जीत हासिल की है। उन्होंने 26,631 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.80 का है। इस खिलाड़ी ने डुओ मोड में 3,511 मैच खेलकर 408 में जीत हासिल की है। उन्होंने अभी तक 7,031 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.27 का है। इस यूट्यूबर ने सोलो मोड में 2,486 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 275 में जीत हासिल की है। उन्होंने 5,754 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.60 का है।
रैंक स्टैट्स
इस यूट्यूबर ने रैंक मोड में 164 स्क्वाड मैच खेलकर 38 में जीत हासिल की है। उन्होंने 360 किल्स किये हैं और उनका K/D रेश्यो 2.86 का है। उन्होंने डुओ मोड में 13 मैच खेलकर 18 किल्स किये हैं। इस खिलाड़ी ने सोलो मोड में 2 मैच खेलकर 2 किल्स किये हैं।
नोट: इस आर्टिकल में SWAM के स्टैट्स इस समय के लिए मौजूद है, भविष्य में इस खिलाड़ी के स्टैट्स कभी भी बदल सकते हैं क्योंकि यह खिलाड़ी रोज गेम खेलते हैं।
उनका यूट्यूब चैनल
SWAM यह फेमस यूट्यूबर है, उन्होंने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 2020 में की थी। इस समय उनके चैनल पर 1.21 मिलियन सब्सक्राइबर्स मोजुद है। उनके चैनल पर मिलियन व्यूज आए है। SWAM का चैनल यहां क्लिक करके चैक करें।
ये भी पढ़ें:- Free Fire में Rockie पेट को कैसे प्राप्त करें?
SWAM के सोशल मिडिया एकाउंट
इंस्टाग्राम: यहां क्लिक करें।
डिस्कॉर्ड सर्वर से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।